जींद: बीजेपी विधायक के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को साइबर थाना जींद ने गिरफ्तार किया है. जींद की साइबर थाना उपनिरीक्षक पूजा ने बताया कि जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान भालिन्द्रपाल सिंह उर्फ बलिन्द्र सिंह उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज के रूप में हुई है. जो पंजाब का रहने वाला है.
आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस अब होशियारपुर से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद करेगी. डीएसपी जितेंद्र सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 7 जनवरी को जींद के विधायक कृष्ण लाल मिड्ढा के निजी सचिव मोहित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि विधायक का नाम लेकर दो मोबाइल नंबरों से ऑनलाइन ठगी की जा रही है.
कॉल करने वाला खुद को बीजेपी विधायक बता रहा है. जबकि ये कॉल विधायक या उनके किसी जानकार की तरफ से नहीं किया गया है. इस शिकायत पर साइबर थाना जींद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पाया गया कि भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र मोहाली की होशियारपुर जेल में बंद था. जिसने जेल में रहकर ही पैसे कमाने की नियत से विधायक बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल की थी.
आरोपी पर करीब 14 मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं. जिनमें मुख्य धोखाधड़ी व आईटी एक्ट के मामले हैं. पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वो बीएससी पास है. पहले वो लेडिज आर्टिफिसल होल सेल पर काम करता था. उसका काम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का है. इस वजह से उस पर अनेक मामले दर्ज हैं. आरोपी करीब 6 महीने से होशियारपुर जेल में बंद था. जहां उसके पास एक मोबाइल फोन था.
जिस पर उसने गूगल पर एमएलए जींद व सीएससी सेंटर जींद के बारे में जानकारी हासिल करके नंबर लिए और एमएलए कृष्ण मिड्ढा बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल करके 27643 रुपये फीस भरने के लिए कहा. जेल के कर्मचारियों ने उसे फोन सहित पकड़ कर उसके खिलाफ थाना होशियारपुर में मामला दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में बुजुर्ग से साइबर ठगी, कमीशन देने का लालच देकर 71 लाख रुपये ठगे
ये भी पढ़ें- 35 लाख की साइबर ठगी करने वाला फरीदाबाद से गिरफ्तार, फर्जी RBI कर्मी बनकर देता था झांसा