ETV Bharat / state

राजस्थान विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक बढ़ाई - Rajasthan University

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 दिन और बढ़ा दी है. अब स्टूडेंट राजस्थान विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक बढ़ाई
आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक बढ़ाई (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 13, 2024, 8:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र एडमिशन के लिए 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 दिन और बढ़ाई है. जो छात्र एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें एक मौका और दिया गया है. इसके बाद 19 जून तक छात्र आवेदन में संशोधन कर सकेंगे और 22 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन सभी संघटक कॉलेज की 100 फीसदी सीटों पर एक कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के 12वीं पास छात्रों में होड़ मची हुई है. इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी कोर्सेज के 500 से ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन तैयार किए हैं. हालांकि विश्वविद्यालय के पास महज 6 हजार 730 अंडर ग्रेजुएट सीट ही मौजूद है. अब नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत पास कोर्स को बीए-बीएससी-बीकॉम प्रोग्राम जबकि ऑनर्स कोर्स को सब्जेक्ट के नाम के साथ लिखा गया है. इस वजह से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ समस्याएं फेस करनी पड़ी. इसकी शिकायत मिलने पर छात्रों को एक और मौका देते हुए 5 दिन का समय बढ़ाया गया है.

पढ़ें: NEET UG पर पहले ही बवाल, अब NTA का NCET 2024 भी हुआ रद्द, कोटा में हंगामा

एडमिशन कन्वीनर प्रो. रामावतार शर्मा ने बताया कि यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र अब 17 जून तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 18 और 19 जून को किए गए आवेदन में संशोधन करने का भी मौका दिया जाएगा और संभावना यही है कि 22 जून तक मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ताकि समय से सेशन शुरू हो जाए। उन्होंने बताया कि महारानी कॉलेज में 2 हजार 520, महाराजा कॉलेज में 990, कॉमर्स कॉलेज में 1 हजार 500, राजस्थान कॉलेज में 1 हजार 560 और राजस्थान विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज की 160 सीट पर एडमिशन होने हैं.

बता दे कि ये पहली बार होगा जब विश्वविद्यालय सभी संघटक कॉलेज की सभी 100 फीसदी सीटों पर एक साथ एक मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. हालांकि इसके बाद जो सीट भरने से रह जाएंगी उन्हें एक अन्य लिस्ट या फिर काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा.

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र एडमिशन के लिए 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 दिन और बढ़ाई है. जो छात्र एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें एक मौका और दिया गया है. इसके बाद 19 जून तक छात्र आवेदन में संशोधन कर सकेंगे और 22 जून को विश्वविद्यालय प्रशासन सभी संघटक कॉलेज की 100 फीसदी सीटों पर एक कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए सीबीएसई और आरबीएसई बोर्ड के 12वीं पास छात्रों में होड़ मची हुई है. इन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूजी कोर्सेज के 500 से ज्यादा सब्जेक्ट कांबिनेशन तैयार किए हैं. हालांकि विश्वविद्यालय के पास महज 6 हजार 730 अंडर ग्रेजुएट सीट ही मौजूद है. अब नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत पास कोर्स को बीए-बीएससी-बीकॉम प्रोग्राम जबकि ऑनर्स कोर्स को सब्जेक्ट के नाम के साथ लिखा गया है. इस वजह से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान कुछ समस्याएं फेस करनी पड़ी. इसकी शिकायत मिलने पर छात्रों को एक और मौका देते हुए 5 दिन का समय बढ़ाया गया है.

पढ़ें: NEET UG पर पहले ही बवाल, अब NTA का NCET 2024 भी हुआ रद्द, कोटा में हंगामा

एडमिशन कन्वीनर प्रो. रामावतार शर्मा ने बताया कि यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए छात्र अब 17 जून तक आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 18 और 19 जून को किए गए आवेदन में संशोधन करने का भी मौका दिया जाएगा और संभावना यही है कि 22 जून तक मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी. ताकि समय से सेशन शुरू हो जाए। उन्होंने बताया कि महारानी कॉलेज में 2 हजार 520, महाराजा कॉलेज में 990, कॉमर्स कॉलेज में 1 हजार 500, राजस्थान कॉलेज में 1 हजार 560 और राजस्थान विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज की 160 सीट पर एडमिशन होने हैं.

बता दे कि ये पहली बार होगा जब विश्वविद्यालय सभी संघटक कॉलेज की सभी 100 फीसदी सीटों पर एक साथ एक मेरिट कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. हालांकि इसके बाद जो सीट भरने से रह जाएंगी उन्हें एक अन्य लिस्ट या फिर काउंसलिंग के जरिए भरा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.