ETV Bharat / state

बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी गोली, पकड़ में आया एक आरोपी - Bilaspur Firing Case

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 6:50 PM IST

Bilaspur Firing Case: बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक आरोपी पकड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग
बिलासपुर सर्किट हाउस के पास फायरिंग (ETV Bharat)

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर सर्किट हाउस के नजदीक गोलीकांड हुआ है. घटना में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया.

हमले में घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर के ऊपर हुए हमले मामले में संलिप्त रहा है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीएसपी इस मामले से जुड़ी हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई बार फायरिंग की गई है. जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "फायरिंग मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है और एक भाग गया है. गोलियों से गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. इस गोलीकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान सन्नी गिल (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में घायल सौरभ पटियाल उर्फ फांदी (निवासी घुमारवीं) को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में इलाज चल रहा है".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर के पट्टा में पुल के नीचे शव बरामद, मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर सर्किट हाउस के नजदीक गोलीकांड हुआ है. घटना में सौरभ पटियाल उर्फ फांदी गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी. घायल व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए पहुंचाया गया, लेकिन यहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया.

हमले में घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह पूर्व विधायक सदर बंबर ठाकुर के ऊपर हुए हमले मामले में संलिप्त रहा है. वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान भी मौके पर पहुंच गए हैं. डीएसपी इस मामले से जुड़ी हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कई बार फायरिंग की गई है. जिसमें एक गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी है. वहीं, इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है. डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी मदन धीमान ने कहा, "फायरिंग मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है और एक भाग गया है. गोलियों से गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं. इस गोलीकांड को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान सन्नी गिल (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लुधियाना, पंजाब का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, इस हमले में घायल सौरभ पटियाल उर्फ फांदी (निवासी घुमारवीं) को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में इलाज चल रहा है".

ये भी पढ़ें: बिलासपुर के पट्टा में पुल के नीचे शव बरामद, मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें: हिमाचल के चौपाल में 11 स्कूली छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, FIR दर्ज, आरोपी फरार

Last Updated : Jun 20, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.