ETV Bharat / state

दिल्ली में डेंगू से पहली मौत, लोकनायक अस्पताल में चल रहा था इलाज - Dengue Cases in Delhi - DENGUE CASES IN DELHI

डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू के कुल 9 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से चार बच्चे हैं. इसके साथ ही सफदरजंग अस्पताल में भी डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं. इनमें से दो मरीजों को पिछले 24 घंटे में ही अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दिल्ली में डेंगू से एक मरीज की मौत
दिल्ली में डेंगू से एक मरीज की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं. इस महीने हुई अधिक बारिश के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू से एक मरीज की मौत भी हो गई है. मरीज का लोकनायक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मरीज को गंभीर संक्रमण था, जिससे उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के एक मरीज का इलाज आईसीयू में चल रहा है. इस मरीज को प्लेटलेट्स भी चढ़ाई गई हैं. डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि इस साल अभी तक अस्पताल में डेंगू के कुल 110 मामले आ चुके हैं. इसके साथ ही 54 मरीजों में मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. शुक्रवार को भी अस्पताल में पांच मरीजों को भर्ती किया गया है.

डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू के कुल 9 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से चार बच्चे हैं. इसके साथ ही सफदरजंग अस्पताल में भी डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं. इनमें से दो मरीजों को पिछले 24 घंटे में ही अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हालांकि, इस सीजन में अभी तक सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के बड़े अस्पताल हिंदुराव में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल अब तक 60 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि अस्पताल में मलेरिया का इस सीजन में कोई मामला नहीं आया है. अगर अस्पतालों में डेंगू के मामलों की बात करें तो सफदरजंग, लोकनायक और हिंदूराव को मिलाकर इस सीजन अब तक डेंगू के 210 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सीजन अब तक दिल्ली में डेंगू के लगभग 500 मामले आए हैं.

डेंगू के मामले

  • 2020 वर्ष - 1072 मामले
  • 2021 वर्ष - 9613 मामले
  • 2022 वर्ष - 4469 मामले
  • 2023 वर्ष - 7493 मामले

इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक 300 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिनमें से 118 की डेंगू की पुष्टि हुई है.

डेंगू के लक्षण

  1. डेंगू के लक्षण संक्रमण के तीन से 10 दिन बाद दिखते हैं.
  2. तेज बुखार 104 तक हो सकता है
  3. दस्त होना भी डेंगू के लक्षण हैं
  4. डेंगू में लोगों को सिरदर्द बना रहता है
  5. त्वचा पर लाल चकत्ते दिखते हैं
  6. आंखों के पीछे दर्द होने लगता है
  7. मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द
  8. बहुत कमजोरी महसूस होना
  9. जी मिचलाना और उल्टी आना

डेंगू से बचाव

  • मच्छरों से बचाव के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें.
  • अपने आसपास पानी न जमा होने दें.
  • गमले, कूलर और फ्रिज के पीछे नियमित रूप से सफाई करें.
  • शाम के समय मच्छरों वाली जगहों पार्क आदि में घूमने से बचें.

ये भी पढ़ेंः LNJP अस्पताल में डेंगू और मंकी पॉक्स के मामले आने के बाद जायजा लेने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अब डेंगू के मरीज अस्पताल पहुंचने लगे हैं. इस महीने हुई अधिक बारिश के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है, जिससे लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू से एक मरीज की मौत भी हो गई है. मरीज का लोकनायक अस्पताल में इलाज चल रहा था.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि मरीज को गंभीर संक्रमण था, जिससे उसकी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेंगू के एक मरीज का इलाज आईसीयू में चल रहा है. इस मरीज को प्लेटलेट्स भी चढ़ाई गई हैं. डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि इस साल अभी तक अस्पताल में डेंगू के कुल 110 मामले आ चुके हैं. इसके साथ ही 54 मरीजों में मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. शुक्रवार को भी अस्पताल में पांच मरीजों को भर्ती किया गया है.

डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में डेंगू के कुल 9 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से चार बच्चे हैं. इसके साथ ही सफदरजंग अस्पताल में भी डेंगू के चार मरीज भर्ती हैं. इनमें से दो मरीजों को पिछले 24 घंटे में ही अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हालांकि, इस सीजन में अभी तक सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के बड़े अस्पताल हिंदुराव में भी डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं. इस साल अब तक 60 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, जबकि अस्पताल में मलेरिया का इस सीजन में कोई मामला नहीं आया है. अगर अस्पतालों में डेंगू के मामलों की बात करें तो सफदरजंग, लोकनायक और हिंदूराव को मिलाकर इस सीजन अब तक डेंगू के 210 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली नगर निगम के अनुसार इस सीजन अब तक दिल्ली में डेंगू के लगभग 500 मामले आए हैं.

डेंगू के मामले

  • 2020 वर्ष - 1072 मामले
  • 2021 वर्ष - 9613 मामले
  • 2022 वर्ष - 4469 मामले
  • 2023 वर्ष - 7493 मामले

इस वर्ष जनवरी से अगस्त तक 300 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे, जिनमें से 118 की डेंगू की पुष्टि हुई है.

डेंगू के लक्षण

  1. डेंगू के लक्षण संक्रमण के तीन से 10 दिन बाद दिखते हैं.
  2. तेज बुखार 104 तक हो सकता है
  3. दस्त होना भी डेंगू के लक्षण हैं
  4. डेंगू में लोगों को सिरदर्द बना रहता है
  5. त्वचा पर लाल चकत्ते दिखते हैं
  6. आंखों के पीछे दर्द होने लगता है
  7. मांसपेशियों और जोड़ों में गंभीर दर्द
  8. बहुत कमजोरी महसूस होना
  9. जी मिचलाना और उल्टी आना

डेंगू से बचाव

  • मच्छरों से बचाव के लिए फुल बाजू के कपड़े पहनें.
  • अपने आसपास पानी न जमा होने दें.
  • गमले, कूलर और फ्रिज के पीछे नियमित रूप से सफाई करें.
  • शाम के समय मच्छरों वाली जगहों पार्क आदि में घूमने से बचें.

ये भी पढ़ेंः LNJP अस्पताल में डेंगू और मंकी पॉक्स के मामले आने के बाद जायजा लेने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

Last Updated : Sep 15, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.