ETV Bharat / state

सराज में बर्फ पर स्किड होकर खाई में गिरी कार, हादसे में युवक की मौत, दो घायल

सराज में बीती रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.

सराज में कार हादसा
सराज में कार हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

सराज/मंडी: सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप देर रात एक कार के गहरी खाई में लुढ़कने से युवक की मौत हो गई, जबकि दर्दनाक हादसे में अन्य दो कार सवार घायल हो गए हैं. दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पेश आया. ग्राम पंचायत भाटकी धार के नंदेहल पंदेहल गांव के तीन युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे, जैसे ही इनकी कार माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची, गाड़ी अचानक स्किड हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसा एकदम सुनसान जगह पर हुआ था. कार में सवार एक युवक आंशिक रूप से घायल हुआ था. उसने फोन पर परिजनों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों को इस बारे में सूचित किया और आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने तीनों युवकों को रेस्कयू किया, लेकिन तब तक रोहित कुमार की मौत हो चुकी थी. हादसे में कौल सिंह ( 31 वर्ष), टोपेश्वर पुत्र (29 वर्ष) को घायल हालत में मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर अपना शोक व्यक्त किया है और मृतक युवक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कल्हणी पंचायत उप प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि, 'सड़क पर जमी बर्फ की पतली चादर से हादसा होने का अनुमान है. दो दिन पहले ही क्षेत्र में बर्फबारी हुई थी. उन्होंने सुबह और देर शाम को इस सड़क पर सफर करने वाले से सावधानी बरतने की अपील की है.'

वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि, 'मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.'

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, गाड़ी के नीचे दबने से हुई मौत

सराज/मंडी: सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्हणी के समीप देर रात एक कार के गहरी खाई में लुढ़कने से युवक की मौत हो गई, जबकि दर्दनाक हादसे में अन्य दो कार सवार घायल हो गए हैं. दोनों घायल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामला दर्जकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार ये हादसा मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे पेश आया. ग्राम पंचायत भाटकी धार के नंदेहल पंदेहल गांव के तीन युवक मंडी से अपने गंतव्य की ओर आ रहे थे, जैसे ही इनकी कार माता सोलह सुरगनी मंदिर के पास पहुंची, गाड़ी अचानक स्किड हो गई और लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई. हादसा एकदम सुनसान जगह पर हुआ था. कार में सवार एक युवक आंशिक रूप से घायल हुआ था. उसने फोन पर परिजनों को हादसे की सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने आसपास के ग्रामीणों को इस बारे में सूचित किया और आस पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने तीनों युवकों को रेस्कयू किया, लेकिन तब तक रोहित कुमार की मौत हो चुकी थी. हादसे में कौल सिंह ( 31 वर्ष), टोपेश्वर पुत्र (29 वर्ष) को घायल हालत में मंडी जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर अपना शोक व्यक्त किया है और मृतक युवक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कल्हणी पंचायत उप प्रधान रूप सिंह ठाकुर ने बताया कि, 'सड़क पर जमी बर्फ की पतली चादर से हादसा होने का अनुमान है. दो दिन पहले ही क्षेत्र में बर्फबारी हुई थी. उन्होंने सुबह और देर शाम को इस सड़क पर सफर करने वाले से सावधानी बरतने की अपील की है.'

वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि, 'मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.'

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर चलाते वक्त ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, गाड़ी के नीचे दबने से हुई मौत

Last Updated : 4 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.