उन्नाव: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. बेहटा-मुजावर थाना क्षेत्र के पतेली खेड़ा नहर पुल पर गुरुवार को अनियंत्रित होकर डंपर लकड़ी की गुमटियों (अस्थाई दुकान) में जा घुसा. जिससे आधा दर्जन गुमटियां ध्वस्त हो गई और एक मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने मासूम को जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन अस्पताल जाते समय मासूम की रास्ते में ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मौके से डंपर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि ग्राम कुलहा निवासी कुलदीप गुरुवार को डंपर की चेसिस लेकर कहीं जा रहा था. तभी ग्राम कांटा गुलजारपुर के खेड़ा पुल पर डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी गुमटियों में जा घुसी, जिसमें आधा दर्जन गुमटियां तहस-नहस हो गया. साथ ही गुमटियों में बैठे सुनील चौरसिया और उसका छह वर्षीय पुत्र उत्तम और राकेश घायल हो गए. इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. जहां चिकित्सकों ने मासूम की हालत देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायल उत्तम को जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है.
बांगरमऊ सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे दुकानों में घुस गया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, डंपर चालक और कंडक्टर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढें: Accident In Unnao : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई बाइक, एक की मौत