संभल : जिले के रजपुरा थाना इलाके के गांव में बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट और पथराव के दौरान एक शख्स की मौत भी हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला रजपुरा थाना इलाके के गांव जिंजौड़ा डांडा का है, जहां गुरुवार को खूनी संघर्ष में एक ग्रामीण की मौत हुई है. बता दें कि गुरुवार को गांव निवासी शाकिर और वारिस के बच्चों के बीच विवाद हो गया था. विवाद धीरे-धीरे कहासुनी के बाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसके बाद यह विवाद बच्चों से खत्म होने के बाद बड़ों के बीच शुरू हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट तक जा पहुंची. इस बीच शाकिर और वारिस के परिजन आपस में भिड़ गए और दोनों ही पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. आरोप है कि इस दौरान दोनों पक्षों के मध्य पथराव भी हुआ. इस दौरान शाकिर के सिर पर भारी वस्तु लगने से वह जमीन पर गिर पड़ा. अचेत अवस्था में गिरने पर शाकिर को परिवार के लोग सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण की मौत की खबर सुनकर एएसपी और सीओ समेत तमाम आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि गांव में बच्चों के बीच विवाद हो गया था, जिसमें दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान शाकिर के सिर में चोटें आई थीं, जिस पर अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मेरठ में पुलिस टीम पर पथराव: पुलिस जीप क्षतिग्रस्त और तीन पुलिसकर्मी घायल, जानें वजह