नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड थाना इलाके से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां दो युवकों पर AC (AIR CONDITIONER) गिर गया जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक युवक की जान चली गई जबकि अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दरअसल यह घटना देशबंधु गुप्ता रोड थाना इलाके में हुई जहां दूसरी मंजिल से एक एसी(AC) नीचे खड़े दो छात्रों पर आ गिरा. छात्र संभल पाते उससे पहले ही एसी गिरने से एक छात्र बुरी तरह से चोटिल हो गया. जबकि दूसरी ओर खड़े युवक को भी कई गंभीर चोटें आई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया.
कैसे हुआ हादसा?
सेंट्रल दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड थाना इलाके में 17 अगस्त को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यह हादसा एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से AC लगवाने के वक्त हुआ और एसी नीचे गिर पड़ा. मृतक छात्र की पहचान जितेश चढ्ढा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 18 साल थी और घायल की पहचान मृतक जितेश के दोस्त प्रांशु के रूप में हुई है जिसकी उम्र 17 साल थी. प्रांशु को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है. हालत इतनी गंभीर है कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं है.
घटना का खौफनाक सीसीटीवी आया सामने
इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है की जितेश और प्रांशु नीचे खड़े होकर बात कर रहे हैं और कुछ ही सेकंड बाद ऊपर से AC सीधा उनके सिर पर गिरता है इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए उन दोनों को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन जितेश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. यह सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जब यह फुटेज पुलिस की जानकारी में आया तब पुलिस ने जांच शुरू की और मकान मालिक के खिलाफ बीएनएस की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेश और प्रंशु अपने तीसरे दोस्त जीवेश से मिलने उसके घर गए जो इसी इलाके में रहता है तीनों मिलने के बाद जिवेश ऊपर चला गया और फिर जितेश और प्रांशु भी जाने ही वाले कि तभी एक उनके ऊपर एसी गिर गया, स्थानीय लोगों ने फौरन दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां जितेश की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार जितेश ने इसी साल 12वीं पास की और इन दिनों कॉलेज में एडमिशन की तैयारी में लगा हुआ था और वह अपने परिवार के साथ डोरी वाला इलाके में रहता था उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन है.
ये भी पढे़ं- दिल्ली के पटेल नगर स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतरे
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हिट एंड रन केसः तेज रफ्तार मर्सिडीज ने साइकिल सवार को कुचला, आरोपी गिरफ्तार