ETV Bharat / state

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली में 51 फुट उंची हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अनावरण

Ram Lalla Pran Pratishtha : दिल्ली के गीता कॉलोनी के रामलीला मैदान स्थित प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 51 फुट उंची हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण कर दिया गया है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, स्थानीय सांसद गौतम गंभीर उपस्थित रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 23, 2024, 8:10 AM IST

दिल्ली में हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अनावरण

नई दिल्ली: राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली के गीता कॉलोनी के रामलीला मैदान स्थित प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 51 फुट उंची हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, स्थानीय सांसद गौतम गंभीर, चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन सहित मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे.

हनुमान जी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर भव्य आयोजन किया गया था, मंदिर परिसर को फूल, दिया और लाईट से सजाया गया था. इसके अलावा भजन संध्या की भी व्यवस्था की गई थी. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि दो साल के प्रयास से हनुमान जी की 51 फुट उंची हनुमान जी की प्रतिमा बनकर कर तैयार हुई है.

हनुमान जी की प्रतिमा को अलौकिक और अद्भुत बताते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस प्रतिमा से अब गीता कॉलोनी और कृष्णा नगर क्षेत्र को जाना जाएगा. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सचदेवा ने कहा की हमलोग भाग्यशाली है कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देखा है. 500 वर्षों का संघर्ष समाप्त हुआ. राम लला अपने महल में आए हैं.

इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों की कुर्बानियों के बाद आज राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को बधाई दी, साथ ही गीता कॉलोनी में 51 फीट उंची हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. उन्होने कहा की हमें भगवान श्री राम के आदर्श पर चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं ने राम ज्योति जलाई

दिल्ली में हनुमान जी की मूर्ति का हुआ अनावरण

नई दिल्ली: राम लला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर दिल्ली के गीता कॉलोनी के रामलीला मैदान स्थित प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 51 फुट उंची हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, स्थानीय सांसद गौतम गंभीर, चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन सहित मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के हजारों लोग मौजूद रहे.

हनुमान जी की मूर्ति के अनावरण के मौके पर भव्य आयोजन किया गया था, मंदिर परिसर को फूल, दिया और लाईट से सजाया गया था. इसके अलावा भजन संध्या की भी व्यवस्था की गई थी. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि दो साल के प्रयास से हनुमान जी की 51 फुट उंची हनुमान जी की प्रतिमा बनकर कर तैयार हुई है.

हनुमान जी की प्रतिमा को अलौकिक और अद्भुत बताते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इस प्रतिमा से अब गीता कॉलोनी और कृष्णा नगर क्षेत्र को जाना जाएगा. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सचदेवा ने कहा की हमलोग भाग्यशाली है कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा देखा है. 500 वर्षों का संघर्ष समाप्त हुआ. राम लला अपने महल में आए हैं.

इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि लोगों की कुर्बानियों के बाद आज राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर देशवासियों को बधाई दी, साथ ही गीता कॉलोनी में 51 फीट उंची हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण होने पर क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. उन्होने कहा की हमें भगवान श्री राम के आदर्श पर चलना चाहिए.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं ने राम ज्योति जलाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.