बाड़मेर: सावन के चौथे सोमवार पर शहर के साईंधाम महादेव मंदिर, पुरानी सब्जी मंडी स्थिति शिव मंदिर, महाबार सफेद आकड़ा मंदिर, मनोकामना और जसदेर धाम सहित विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ रही. श्रद्धालु हर-हर भोले और बम बम भोले भंडारी के जयकारे के साथ शिव मंदिर पहुंचे.
सावन के चौथे सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सफेद आंकड़ा, जसदेर धाम और साईं धाम सहित कई जगहों पर सावन के चौथे सोमवार के मौके पर मेले का आयोजन किया गया. यहां पर बच्चों के लिए खिलौने, खाने-पीने की अलग-अलग स्टॉल लगाई गई. वहीं, मेले में बड़े-बड़े झूलों का बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया. सावन के सोमवार के मौके पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और अलग-अलग शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी.
पढ़ें: सीएम भजनलाल ने किया महादेव का अभिषेक, प्रदेश की खुशहाली की कामना...पहुंचे दिल्ली
बता दें कि आमतौर पर सावन के महीने में चार सोमवार होते हैं, लेकिन इस बार महीने में पांच सोमवार हैं. ऐसे में शिव भक्तों में इस बात को लेकर भी काफी खुशी है. आस्था है कि सावन के सोमवार पर पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. सावन के चौथे सोमवार की मौके पर श्रद्धालुओं में जहां जबरदस्त तरीके की खुशी देखने को मिल रही है तो वहीं शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की आने का सिलसिला चल रहा है.