नई दिल्ली: शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका हाई कोर्ट से खारिज होने के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने असहमति जताई है. पार्टी ने कहा है कि अब हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. आम आदमी पार्टी की नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि वह हाई कोर्ट के फैसले से इसलिए संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि यह पूरा शराब घोटाला ही फर्जी है.
दो साल से इस तथा कथित शराब नीति घोटाले की जांच हो रही है लेकिन आज तक एक भी रुपये का सबूत नहीं मिला है. 4 जून के बाद जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो तो इस देश के हजारों करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले की जांच होगी. जिसमें ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता बल्कि ईडी और सीबीआई के अधिकारी भी जेल जाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब
आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव में आम आदमी पार्टी को नहीं हरा सकती. ऐसे में षड्यंत्र रचकर हमारे नेताओं को एक-एक कर जेल में डालकर पार्टी को तोड़ना चाहती है. भारतीय जनता पार्टी ने सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग करते हुए कथित शराब नीति घोटाले का षड्यंत्र रचा और हमारे नेताओं को कुछ फर्जी गवाहों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया.
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की आस
आतिशी ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. अब हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. इस देश में जब-जब लोकतंत्र पर हमला हुआ है, सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र को बचाने आया है. आज ईडी पीएमएलए एक्ट का दुरुपयोग इस देश के विपक्ष को खत्म करने का काम कर रही है. हमें उम्मीद है कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली. हमें उम्मीद है कि मनीष सिसोदिया को भी जमानत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- यह मामला सत्ता के गंभीर दुरुपयोग का है