विकासनगर: बारिश के मौसम में डायरिया, टाइफाइड, डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलता है. ऐसे में जलजनित बीमारियां सभी लोगों को अपने आगोश में ले रही हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के प्रभारी अधीक्षक विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि टाइफाइड और डायरिया खराब खाने-पीने से होता है, जबकि कुछ बैक्टीरिया वायरल फीवर बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में करीब 80 से 100 मरीज आ रहे हैं, जिसमें से प्रतिदिन दो या तीन मरीजों में टाइफाइड की बीमारी निकलती है.
टाइफाइड के मरीजों की बढ़ रही संख्या: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया के प्रभारी अधीक्षक विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि जुलाई महीने में करीब 50-60 लोगों की टाइफाइड की जांच की गई, जिसमें 14-15 मरीजों में टाइफाइड के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. साथ ही एक डेंगू का मरीज भी आया था. उन्होंने कहा कि टाइफाइड जलजनित रोग होता है, इसलिए मरीज को पानी उबाल कर ही पीना चाहिए.
डॉक्टर बोले बासी खाना से करें परहेज: प्रभारी अधीक्षक विक्रम सिंह तोमर ने कहा कि दूषित पानी से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती हैं. साथ ही लोगों को खाने-पीने में सावधानियां बरतनी चाहिए. बासी भोजन नहीं करना चहिए, बल्कि तरल पदार्थों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चहिए.
ये भी पढ़ें-