ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी, दोगुनी हुई कमाई, ये है पूरा लेखाजोखा - Corbett National Park

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क की इस बार छप्पर फाड़ हुई कमाई हुई है. पार्क प्रशासन के लिए दूसरी अच्छी बात ये है कि इस बार विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी अच्छा खासा इजाफा हुआ है, जिससे पार्क प्रशासन काफी खुश नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 11:17 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 2:41 PM IST

कॉर्बेट पार्क आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी

रामनगर: हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचते हैं. यहां पर्यटक कॉर्बेट पार्क के जंगलों में जैव विविधता व बंगाल टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों के दीदार के साथ ही जिम कॉर्बेट के बारे में जानने आते हैं. वहीं इस सत्र की बात करें तो 2023-24 में कॉर्बेट प्रशासन को पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी कमाई हुई है.

बता दें कि पिछले वर्ष 2022-23 में कॉर्बेट पार्क में अगर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो 3 लाख 59 हज़ार (359,000) भारतीय पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे. वहीं इस वर्ष 2023-24 की बात करें तो यह संख्या घटकर 3 लाख 35 हज़ार (335,000) हो गयी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस साल कॉर्बेट में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.

साल 2022-23 में जहां 6100 विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पहुंचे तो वहीं साल 2023-24 में 9 हजार विदेशी पर्यटकों ने कॉर्बेट का भ्रमण किया है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कॉर्बेट पार्क की कमाई की बात करें तो पिछले वर्ष 2022-23 में पार्क प्रशासन को 13 करोड़ 13 लाख की कमाई हुई थी. वहीं इस सत्र 2023-24 में ये कमाई करीब दो गुनी हुई है. यानी इस वर्ष 23 करोड़ 24 लाख की कमाई कॉर्बेट पार्क को हुई है. जिससे कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नज़र आ रहा है.

बता दें कि अगर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो इसमें लगभग 24 हज़ार पर्यटकों की पिछले वर्ष के मुकाबले कमी आई है, जबकी विदेशी पर्यटकों में 3 हज़ार की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं लंबे समय बाद विदेशी पर्यटकों की बढ़ोत्तरी पर वरिष्ठ नेचर गाइड रमेश सुयाल ने भी खुशी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद ये सुनने को मिला है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. बीते कुछ सालों में पर्यटकों की जो संख्या घटी थी, उसके पीछे वो सिस्टम की कुछ खामी मानते हैं. कॉर्बेट में ईको कांसेप्ट का कुछ भी नहीं है. इसीलिए विदेशी पर्यटकों का कॉर्बेट में आना कम होता चल गया था.

पढ़ें--

कॉर्बेट पार्क आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी

रामनगर: हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक वनों और वन्यजीवों के दीदार के लिए नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचते हैं. यहां पर्यटक कॉर्बेट पार्क के जंगलों में जैव विविधता व बंगाल टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों के दीदार के साथ ही जिम कॉर्बेट के बारे में जानने आते हैं. वहीं इस सत्र की बात करें तो 2023-24 में कॉर्बेट प्रशासन को पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छी कमाई हुई है.

बता दें कि पिछले वर्ष 2022-23 में कॉर्बेट पार्क में अगर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो 3 लाख 59 हज़ार (359,000) भारतीय पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचे थे. वहीं इस वर्ष 2023-24 की बात करें तो यह संख्या घटकर 3 लाख 35 हज़ार (335,000) हो गयी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इस साल कॉर्बेट में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.

साल 2022-23 में जहां 6100 विदेशी पर्यटक कॉर्बेट पहुंचे तो वहीं साल 2023-24 में 9 हजार विदेशी पर्यटकों ने कॉर्बेट का भ्रमण किया है. वहीं पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कॉर्बेट पार्क की कमाई की बात करें तो पिछले वर्ष 2022-23 में पार्क प्रशासन को 13 करोड़ 13 लाख की कमाई हुई थी. वहीं इस सत्र 2023-24 में ये कमाई करीब दो गुनी हुई है. यानी इस वर्ष 23 करोड़ 24 लाख की कमाई कॉर्बेट पार्क को हुई है. जिससे कॉर्बेट प्रशासन भी गदगद नज़र आ रहा है.

बता दें कि अगर भारतीय पर्यटकों की बात करें तो इसमें लगभग 24 हज़ार पर्यटकों की पिछले वर्ष के मुकाबले कमी आई है, जबकी विदेशी पर्यटकों में 3 हज़ार की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं लंबे समय बाद विदेशी पर्यटकों की बढ़ोत्तरी पर वरिष्ठ नेचर गाइड रमेश सुयाल ने भी खुशी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि लंबे समय बाद ये सुनने को मिला है कि विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. बीते कुछ सालों में पर्यटकों की जो संख्या घटी थी, उसके पीछे वो सिस्टम की कुछ खामी मानते हैं. कॉर्बेट में ईको कांसेप्ट का कुछ भी नहीं है. इसीलिए विदेशी पर्यटकों का कॉर्बेट में आना कम होता चल गया था.

पढ़ें--

Last Updated : Apr 3, 2024, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.