ETV Bharat / state

हरियाणा के नूंह में नेता जी के कार्यक्रम में बिरियानी को लेकर मचा बवाल, पूर्व विधायक की गुहार को लोगों ने किया अनसुना - Fight for biryani

Biryani looted in former MLA's program: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नूंह जिले की पुन्हाना विधानसभा में कई नेताओं ने जनता को लुभाना शुरू कर दिया है. इसके लिए नेताओं द्वारा समर्थकों की खातिरदारी के लिए लजीज व्यजंन परोसे जा रहे हैं. लेकिन जनता का ध्यान नेताओं पर कम लजीज व्यंजन पर ही ज्यादा दिख रहा है. पूर्व विधायक रहीशा खान के कार्यक्रम में लोग इस कदर बिरियानी पर टूट पड़े कि बवाल मच गया.

बिरियानी की लूट
बिरियानी की लूट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 6, 2024, 5:34 PM IST

नेता जी को छोड़ बिरियानी पर टूट पड़े लोग (Etv Bharat)

नूंह: पुन्हाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहीशा खान मंच से गुहार लगाते रहे. लेकिन मौके पर मौजूद क्षेत्र की जनता ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं ली. नेता और उनके समर्थक बार - बार लोगों को बैठने व उनको सुनने के लिए कहते रहे, लेकिन क्षेत्र के लोगों को जैसे ही बिरयानी की खुशबू आई उन्होंने नेताजी के भाषण छोड़ खाने पर धावा बोल दिया.

नेता जी से ज्यादा बिरियानी पर ध्यान: अभी हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. चुनाव में कुछ समय ही बचा है. ऐसे में पांच साल तक अपने घर में आराम करने वाले नेता भी जनता को लुभाने के लिए अपने घरों से बहार आने लगे हैं. इनमें नूंह जिला के पुन्हाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहीशा खान भी पीछे नहीं है. सोमवार को नेता जी ने लोगों की नब्ज को टटोलने के लिए पुन्हाना में अपने आवास पर एक कार्यक्रम किया. जिसमें नेता जी की और से जनता के लिए खाने में बिरयानी का प्रबंध किया था. इसी दौरान पूर्व विधायक के सभी समर्थकों ने मंच से लोगोंं को संबोधित किया. जब पूर्व विधायक बोलने लगे तो जनता ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं दिखाई बल्कि उन्होंने बिरयानी खाने में ही अपनी भलाई समझी. लोग बिरियानी के लिए टूट पड़े. आपस में मारामारी की स्थिति आ गयी. जिसको जो मिला वह बिरियानी की लूट में शामिल हो गया.

बिरियानी ले जाते लोग: पूर्व विधायक ने खानपान का अच्छा प्रबंध किया. लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं दिखाई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बिरियानी की लूट से बचाने के लिए नेता जी के समर्थक फावड़ा और लाठी से लैस दिख रहे हैं, लेकिन एक वक्त पेट भरने के लिए लोग बिरियानी के पतीलों से बिरियानी भर- भरकर ले जाते और खाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर बोले मोहनलाल बड़ौली, 'सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का बटवारा, हाईकमान का होगा फैसला' - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: जेजेपी की युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं- दुष्यंत चौटाला बोले- अग्निवीरों के लिए PHD तक मुफ्त होगी शिक्षा, छात्रों के लिए बस सेवा भी फ्री - Haryana JJP announcement

नेता जी को छोड़ बिरियानी पर टूट पड़े लोग (Etv Bharat)

नूंह: पुन्हाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहीशा खान मंच से गुहार लगाते रहे. लेकिन मौके पर मौजूद क्षेत्र की जनता ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं ली. नेता और उनके समर्थक बार - बार लोगों को बैठने व उनको सुनने के लिए कहते रहे, लेकिन क्षेत्र के लोगों को जैसे ही बिरयानी की खुशबू आई उन्होंने नेताजी के भाषण छोड़ खाने पर धावा बोल दिया.

नेता जी से ज्यादा बिरियानी पर ध्यान: अभी हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है. चुनाव में कुछ समय ही बचा है. ऐसे में पांच साल तक अपने घर में आराम करने वाले नेता भी जनता को लुभाने के लिए अपने घरों से बहार आने लगे हैं. इनमें नूंह जिला के पुन्हाना विधानसभा से पूर्व विधायक रहीशा खान भी पीछे नहीं है. सोमवार को नेता जी ने लोगों की नब्ज को टटोलने के लिए पुन्हाना में अपने आवास पर एक कार्यक्रम किया. जिसमें नेता जी की और से जनता के लिए खाने में बिरयानी का प्रबंध किया था. इसी दौरान पूर्व विधायक के सभी समर्थकों ने मंच से लोगोंं को संबोधित किया. जब पूर्व विधायक बोलने लगे तो जनता ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं दिखाई बल्कि उन्होंने बिरयानी खाने में ही अपनी भलाई समझी. लोग बिरियानी के लिए टूट पड़े. आपस में मारामारी की स्थिति आ गयी. जिसको जो मिला वह बिरियानी की लूट में शामिल हो गया.

बिरियानी ले जाते लोग: पूर्व विधायक ने खानपान का अच्छा प्रबंध किया. लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उनको सुनने में कोई रूचि नहीं दिखाई. तस्वीरों में दिख रहा है कि बिरियानी की लूट से बचाने के लिए नेता जी के समर्थक फावड़ा और लाठी से लैस दिख रहे हैं, लेकिन एक वक्त पेट भरने के लिए लोग बिरियानी के पतीलों से बिरियानी भर- भरकर ले जाते और खाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में टिकट देने पर बोले मोहनलाल बड़ौली, 'सर्वे के आधार पर होगा टिकटों का बटवारा, हाईकमान का होगा फैसला' - Haryana Assembly Elections

ये भी पढ़ें: जेजेपी की युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं- दुष्यंत चौटाला बोले- अग्निवीरों के लिए PHD तक मुफ्त होगी शिक्षा, छात्रों के लिए बस सेवा भी फ्री - Haryana JJP announcement

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.