ETV Bharat / state

नूंह में साइबर फ्रॉड के 11 शातिर गिरफ्तार, आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई केस - NUH CYBER FRAUD

नूंह में साइबर फ्रॉड के मामले में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई.

Nuh cyber fraud
Nuh cyber fraud (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

नूंह: हरियाणा में नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ आठ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि 15 फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे.

आरोपियों को किया गिरफ्तार: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई. इन सभी को क्षेत्र के मालब-बाई कच्चा रास्ता, तावडू घाटी नियर बंद कांटा, बीबीपुर मोड पुलिस चौकी जयसिंहपुर, टाइ गांव की पुलिया के पास, घासेड़ा, बंद फैक्ट्री निजामपुर, नंगली रोड आदि से ठिकानों से दबोचा गया.

साइबर ठग के सभी आरोपी: मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे. इसके अलावा, असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम का प्रयोग से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉर्शन कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे. फिलहाल पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. इनसे 12 मोबाइल और 15 सिम कार्ड मिले हैं. पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है.

नूंह: हरियाणा में नूंह पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन ठगों के खिलाफ आठ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं. इनके पास से 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. जबकि 15 फर्जी सिम कार्ड भी मिले हैं. जानकारी के अनुसार, ये आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन डालकर लोगों को झांसा देते थे और उनसे ठगी करते थे.

आरोपियों को किया गिरफ्तार: नूंह डीएसपी सुरेंद्र किन्हा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत नूंह पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा इन पर कार्रवाई की गई. इन सभी को क्षेत्र के मालब-बाई कच्चा रास्ता, तावडू घाटी नियर बंद कांटा, बीबीपुर मोड पुलिस चौकी जयसिंहपुर, टाइ गांव की पुलिया के पास, घासेड़ा, बंद फैक्ट्री निजामपुर, नंगली रोड आदि से ठिकानों से दबोचा गया.

साइबर ठग के सभी आरोपी: मुख्य रूप से सभी आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन पैसे लेकर धोखाधड़ी कर साइबर ठगी करते थे. इसके अलावा, असल पहचान छुपा कर फर्जी सिम का प्रयोग से अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी और सेक्सटॉर्शन कर फर्जी खातों में पैसे डलवा कर लोगों से ठगी करते थे. फिलहाल पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध आठ अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. इनसे 12 मोबाइल और 15 सिम कार्ड मिले हैं. पुलिस ने स्पेशल अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

ये भी पढ़ें: कैसे मिलेगा सरकारी रिकॉर्ड? ना FIR दर्ज, ना किसी की ड्यूटी लगाई, पुलिसकर्मियों के सामने से रजिस्टर लेकर भागा था बंदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.