देहरादून: कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की उपस्थिति में छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान का पोस्टर लांच किया.
इस अभियान के तहत प्रदेश भर में करीब दो लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने बताया प्रदेश के प्रत्येक संगठनात्मक जिलों से करीब 15 हजार छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय से कम से कम 200 सदस्य बनाए जाएंगे. संगठन के कार्यकर्ता सभी स्कूलों ,सरकारी व प्राइवेट महाविद्यालयों के छात्रों को जोड़ने का काम किया जाएगा. जिससे विचारधारा की लड़ाई को आगे बढ़ाया जा सके.
विकास नेगी ने कहा एनएसयूआई संगठन को मजबूत करने के लिए 16 से 27 वर्ष तक की आयु के छात्रों को सदस्यता अभियान के जरिए जोड़ेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा एनएसयूआई कांग्रेस पार्टी का प्रमुख अनुषांगिक संगठन है. किसी भी संगठन का सदस्यता अभियान पार्टी संगठन की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसलिए पार्टी का मुख्य संगठन छात्र संगठन के इस सदस्यता अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देगा. सदस्यता अभियान सभी की भागीदारी के साथ सुनिश्चित किया जाएगा.
पढे़ं-अन्याय के विरुद्ध NSUI की न्याय यात्रा, शुरू की युवाओं को जोड़ने की मुहिम, हुआ चुनावी शंखनाद
पढे़ं-फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: NSUI का सचिवालय कूच, हरदा और प्रीतम सिंह हुए शामिल