शिमला: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हुए लाहौल स्पिति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर का रिज आशियाना रेस्टोरेंट में घेराव किया. रवि ठाकुर बुधवार को शिमला पहुंचे थे और आशियाना रेस्टोरेंट में राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन के साथ पत्रकार वार्ता करने जा रहे थे. वहीं, मैदान पर सीएम के साथ मौजूद NSUI के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही रवि ठाकुर को देखा तो वे आशियाना रेस्तरां की दीवार फांद कर पहुंच गए और रवि ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे धक्कामुक्की करने लगे. इस दौरान सीआरपीएफ के जवान रवि ठाकुर को रेस्टोरेंट के अंदर ले गए और दरवाजा बंद कर दिया. वहीं, NSUI के कार्यकर्ता दरवाजे के बाहर नारेबाजी करते रहे. वहीं, काफी देर बाद पुलिस के जवान वहां पहुंचे और मामले को शांत करवाने का प्रयास किया.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ने कहा कि 6 पूर्व विधायकों ने कांग्रेस के साथ गद्दारी की है. इन्होंने अपने ईमान बेच दिया और ये नेता शाम को कांग्रेस के साथ थे डिनर किया और सुबह वोट भाजपा को देकर आए ये सबसे बड़े गद्दार हैं. इन नेताओं का कांग्रेस हर जगह घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. कांग्रेस के दम पर यह लोग जीत कर आए थे और अब जनता ही इन्हें सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें- बागियों पर सीएम सुक्खू का तंज, अपना ईमान तो बेच दिया है, अब जनता के बीच जाएं