ETV Bharat / state

NEET पेपर लीक को लेकर NSUI के छात्रों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के खिलाफ लगाए पोस्टर - NSUI protest against Paper Leak - NSUI PROTEST AGAINST PAPER LEAK

NSUI protest against Paper Leak: कांग्रेस की युवा शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा और NEET मुद्दे को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. छात्र तख्तियां लेकर पहुंचे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनके इस्तीफे की भी मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 4:46 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने सोमवार को जंतर-मंतर पर NEET-UG में कथित अनियमितताओं और UGC-NET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपना रोष प्रकट करने के लिए धर्मेंद्र प्रधान से जुड़े कई पोस्टर भी लगाए. NSUI ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दिन संसद का घेराव करने के लिए मार्च किया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के किसी मार्च की अनुमति नहीं दी गई है और किसी भी तरह के प्रयास को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए NSUI के प्रेसिडेंट वरुण चौधरी की अगुवाई में सैकड़ों सदस्य जंतर-मंतर पर एकत्र हुए. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से जंतर-मंतर पहुंचे छात्रों का कहना है कि छात्र दिन रात पढ़ाई करते हैं और सरकार आसानी से कह देती है कि पेपर लीक हो गया. नीट की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए और जो सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं उससे हम संतुष्ट नहीं है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने पद से इस्तीफे दें.

यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक के तार पहुंचे महाराष्ट्र, लातूर से एटीएस ने दो शिक्षकों को किया गिरफ्तार

वहीं, वरुण चौधरी का कहना है कि नीट का पेपर लीक होने से 24 लाख छात्रों पर असर पड़ा है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यूजीसी नेट का पेपर हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और उसे रद्द कर दिया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई छात्र संगठन छात्रों के साथ है और इस नए आंदोलन की शुरुआत ओडिशा से होगी, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का घर है.

यह भी पढ़ें- NEET की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे छात्र, कहा- भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

नई दिल्ली: कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने सोमवार को जंतर-मंतर पर NEET-UG में कथित अनियमितताओं और UGC-NET परीक्षा रद्द करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपना रोष प्रकट करने के लिए धर्मेंद्र प्रधान से जुड़े कई पोस्टर भी लगाए. NSUI ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत के दिन संसद का घेराव करने के लिए मार्च किया. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के किसी मार्च की अनुमति नहीं दी गई है और किसी भी तरह के प्रयास को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए NSUI के प्रेसिडेंट वरुण चौधरी की अगुवाई में सैकड़ों सदस्य जंतर-मंतर पर एकत्र हुए. राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से जंतर-मंतर पहुंचे छात्रों का कहना है कि छात्र दिन रात पढ़ाई करते हैं और सरकार आसानी से कह देती है कि पेपर लीक हो गया. नीट की परीक्षा दोबारा होनी चाहिए और जो सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं उससे हम संतुष्ट नहीं है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अपने पद से इस्तीफे दें.

यह भी पढ़ें- NEET पेपर लीक के तार पहुंचे महाराष्ट्र, लातूर से एटीएस ने दो शिक्षकों को किया गिरफ्तार

वहीं, वरुण चौधरी का कहना है कि नीट का पेपर लीक होने से 24 लाख छात्रों पर असर पड़ा है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यूजीसी नेट का पेपर हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और उसे रद्द कर दिया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी और एनएसयूआई छात्र संगठन छात्रों के साथ है और इस नए आंदोलन की शुरुआत ओडिशा से होगी, जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का घर है.

यह भी पढ़ें- NEET की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे छात्र, कहा- भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.