नई दिल्ली: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में अब छात्र, शोधार्थी और फैकल्टी सदस्य 'फिंगर टिप्स' पर लाइब्रेरी की सुविधा ले सकेंगे. विश्वविद्यालय सूचना संसाधन केंद्र (यूआईआरसी) माई लॉफ्ट प्लेटफॉर्म ऐप (माई लाइब्रेरी ऑन फिंगर टिप्स) के माध्यम से संसाधनों तक पहुंच उपलब्ध कराएगा. इससे उपयोगकर्ता कहीं से भी पुस्तकालय संसाधनों तक पहुंच सकेंगे. इसके लिए उन्हें 'माई एलओएफटी ऐप' को डाउनलोड करना होगा. इससे एक साथ पांच हजार से अधिक छात्र लाइब्रेरी डिजिटली इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस ऐप के माध्यम से अब छात्र-छात्राओं को कॉलेज में मौजूद लाइब्रेरी की सभी पुस्तकों की जानकारी एक क्लिक के माध्यम से मिल जाएगी. देश के किसी भी कोने से इसका लाभ उठाया जा सकेगा. इससे न केवल छात्रों की पुस्तक तक पहुंच आसान बनेगी, बल्कि शोधार्थी भी जरूरी जानकारी एकत्र कर सकेंगे. ऐप के इस्तेमाल को लेकर बीते सोमवार को एक प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को इस ऐप से पुस्तकें लेने व अन्य जानकारी उपलब्ध कराई गईं.
गिने चुने विश्वविद्यालय में किया जाता है इस्तेमाल: जगह इस प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य संकाय सदस्यों और छात्रों को ऐप पर अकाउंट बनाने, ब्राउजर एक्सटेंशन स्थापित करने और ऑनलाइन लाइब्रेरी संसाधनों और सेवाओं तक पहुंचने के तरीके से परिचित कराना था, जिससे कि छात्र व संकाय ऑनलाइन लाइब्रेरी सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. विश्वविद्यालय अधिकारियों के अनुसार, इस ऐप का इस्तेमाल देशभर में गिनी-चुनी यूनिवर्सिटीज में ही किया जाता है.
यह भी पढ़ें- प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी जामिया विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव नियुक्त, जानें उनके बारे में
डिजिटली कर सकेंगे कार्य: लाइब्रेरी उपयोगकर्ता आसान नेविगेशन के लिए कस्टमाइज किए जाने योग्य टैग्स और फिल्टर का उपयोग कर डिजिटल इन्वेंट्री बना सकते हैं. इस ऐप की सुविधा का लाभ व इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस के छात्र व फैकल्टी सदस्य उठा सकते हैं. इस तरह से उन्हें लाइब्रेरी में फिजिकली प्रेजेंट होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वे अपना पुस्तकालय संबंधी कार्य डिजिटली ही कर सकेंगे.