ETV Bharat / state

डोभी के बाद अब गड़सा पैराग्लाइडिंग भी हुई बंद, जानें वजह - कुल्लू समाचार

Gadsa Paragliding: जिला कुल्लू के गड़सा में पैराग्लाइडिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. बता दें कि पैराग्लाइडिंग साइट को निरीक्षण के दौरान यहां पर कई अनियमितताएं पाई गई. पढ़ें पूरी खबर...

Gadsa Paragliding
Gadsa Paragliding
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 7:10 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में साहसिक खेलों पर अब पर्यटन विभाग भी सख्त हो गया है. ऐसे में अब पर्यटन विभाग के द्वारा गड़सा में भी पैराग्लाइडिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इससे पहले डोभी में पर्यटन विभाग ने यह कार्रवाई की थी. गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट का जब पर्यटन विभाग के द्वारा गठित टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया तो यहां पर कई अनियमितताएं पाई गई. जिसके चलते पर्यटन विभाग ने फिलहाल इस पैराग्लाइडिंग की साइट को बंद कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी और साइट को खोलने के बारे में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.

गौर रहे कि बीते रविवार को डोभी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक महिला पर्यटक की मौत हो गई थी और यहां पर भी पैराग्लाइडिंग साइट को बंद कर दिया गया है. अब जिला कुल्लू की अन्य पैराग्लाइडिंग साइट का भी पर्यटन विभाग के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा. गड़सा की साइट का जब टीम ने निरीक्षण किया तो यहां पर पता चला कि पैराग्लाइडर उड़ान भरने के बाद विभाग के द्वारा चिन्हित जगह पर लैंडिंग नहीं कर रहे हैं और वह अपनी मर्जी से हर कहीं से उड़ान कर रहे हैं. जिससे पायलट के साथ-साथ सैलानियों की जान भी खतरे में बनी हुई थी.

जिला कुल्लू पर्यटन विभाग की अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि टीम ने निरीक्षण के दौरान कहीं खामियां पाई है और इस पैराग्लाइडिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. आगामी दिनों में फिर से इस साइट का निरीक्षण किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा जिला कुल्लू में अन्य साइट का भी टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2024: हिमाचल सरकार के दूसरे बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया, जानें कैसा लगा जनता को सुक्खू सरकार का Budget

कुल्लू: जिला कुल्लू में साहसिक खेलों पर अब पर्यटन विभाग भी सख्त हो गया है. ऐसे में अब पर्यटन विभाग के द्वारा गड़सा में भी पैराग्लाइडिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इससे पहले डोभी में पर्यटन विभाग ने यह कार्रवाई की थी. गड़सा पैराग्लाइडिंग साइट का जब पर्यटन विभाग के द्वारा गठित टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया तो यहां पर कई अनियमितताएं पाई गई. जिसके चलते पर्यटन विभाग ने फिलहाल इस पैराग्लाइडिंग की साइट को बंद कर दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में एक बार फिर से पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी और साइट को खोलने के बारे में नए निर्देश जारी किए जाएंगे.

गौर रहे कि बीते रविवार को डोभी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक महिला पर्यटक की मौत हो गई थी और यहां पर भी पैराग्लाइडिंग साइट को बंद कर दिया गया है. अब जिला कुल्लू की अन्य पैराग्लाइडिंग साइट का भी पर्यटन विभाग के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा. गड़सा की साइट का जब टीम ने निरीक्षण किया तो यहां पर पता चला कि पैराग्लाइडर उड़ान भरने के बाद विभाग के द्वारा चिन्हित जगह पर लैंडिंग नहीं कर रहे हैं और वह अपनी मर्जी से हर कहीं से उड़ान कर रहे हैं. जिससे पायलट के साथ-साथ सैलानियों की जान भी खतरे में बनी हुई थी.

जिला कुल्लू पर्यटन विभाग की अधिकारी सुनैना शर्मा ने बताया कि टीम ने निरीक्षण के दौरान कहीं खामियां पाई है और इस पैराग्लाइडिंग साइट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. आगामी दिनों में फिर से इस साइट का निरीक्षण किया जाएगा. वहीं, इसके अलावा जिला कुल्लू में अन्य साइट का भी टीम के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2024: हिमाचल सरकार के दूसरे बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया, जानें कैसा लगा जनता को सुक्खू सरकार का Budget

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.