नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अच्छे मार्जिन के साथ लीड कर रहे हैं. हालांकि, इन सभी सीटों पर वोटर्स ने नोटा (NOTA) पर भी खूब बटन दबाया है.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक की वोटों की गिनती में सबसे ज्यादा नोटा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर 8984 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर 5873, पूर्वी दिल्ली पर 5394, चांदनी चौक लोकसभा सीट पर 5563, नई दिल्ली पर 4813, वेस्ट दिल्ली सीट पर 8699, दक्षिणी दिल्ली पर 5961 मतदाताओं ने नोट पर बटन दबाया है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट मनोज तिवारी, ईस्ट दिल्ली सीट से हर्ष मल्होत्रा, चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, नॉर्थ वेस्ट सीट से योगेंद्र चंदोलिया, साउथ सीट से रामवीर सिंह बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कमलजीत सेहरावत ने जीत हासिल की है. इस तरह बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत हासिल की है.
बता दें, दिल्ली में इस बार सातों लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया था. वहीं, सातों मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 89,21,495 मतों की गिनती के लिए लगभग 21 से 28 चक्र की मतगणना हुई.
ये भी पढ़ें: