ETV Bharat / state

पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन, जानिए क्या-क्या जरूरी - National Children Award Nomination

National Children Award Nomination: बहादुरी, खेलकूद, विज्ञान और कला आदि में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं.

National Children Award Nomination
बाल पुरस्कार के लिए नामांकन (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 24, 2024, 11:30 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 9:39 AM IST

पानीपत: असाधारण प्रतिभा के लिए मिलने वाले प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. इस क्षेत्र में पुरस्कार के लिए योग्य आवेदक 31 जुलाई तक नामांकन कर सकते हैं. ये पुरस्कार अलग-अलग कई कैटेगरी में दिए जाते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए पानीपत डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन किए जा सकते हैं. इस राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं. पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि देश की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनके उत्साह बढ़ाने का यह एक बेहतरीन प्रयास है. बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों बाल वीरता पुरस्कार और बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है. दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा. जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो. सभी बच्चों को 2025 के जनवरी महीने में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

पुरस्कार की दोनों ही श्रेणियों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं मेडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने पानीपत जिले के ऐसे बच्चों से आह्वान किया है कि वो राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए आवेदन करें, जिन्होंने इन श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य किया है. इस प्रकार के पुरस्कार से समाज में बच्चों में अनेक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होती है जो समाज को बेहतर दिशा प्रदान करता है.

बाल पुरस्कार की चयन प्रक्रिया

पानीपत डीसी ने बताया कि सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके बाद फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं, सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय नामांकित कर सकते हैं.

इसक अलावा विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति भी पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकती है. अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी. पुरस्कार से जुड़ी सभी सूचना award.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी हरियाणा की बेटी गरिमा, 22 जनवरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
ये भी पढ़ें- देश के 11 बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत

पानीपत: असाधारण प्रतिभा के लिए मिलने वाले प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार के लिए आवेदन किए जा रहे हैं. इस क्षेत्र में पुरस्कार के लिए योग्य आवेदक 31 जुलाई तक नामांकन कर सकते हैं. ये पुरस्कार अलग-अलग कई कैटेगरी में दिए जाते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए पानीपत डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन किए जा सकते हैं. इस राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं. पुरस्कार के लिए चयनित बच्चों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा.

उपायुक्त ने बताया कि देश की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उनके उत्साह बढ़ाने का यह एक बेहतरीन प्रयास है. बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों बाल वीरता पुरस्कार और बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है. दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा. जिनकी आयु 31 जुलाई को 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक हो. सभी बच्चों को 2025 के जनवरी महीने में आयोजित होने वाले समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

पुरस्कार की दोनों ही श्रेणियों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं मेडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने पानीपत जिले के ऐसे बच्चों से आह्वान किया है कि वो राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए आवेदन करें, जिन्होंने इन श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य किया है. इस प्रकार के पुरस्कार से समाज में बच्चों में अनेक क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने की भावना पैदा होती है जो समाज को बेहतर दिशा प्रदान करता है.

बाल पुरस्कार की चयन प्रक्रिया

पानीपत डीसी ने बताया कि सबसे पहले स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जाएगी उसके बाद फाइनल नामों का सिलेक्शन नेशनल कमेटी द्वारा किया जाएगा. राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन, जिला कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट, पंचायती राज संस्थाएं, सभी केंद्रीय और राज्य स्कूल बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय जन सहयोग और बाल विकास संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय नामांकित कर सकते हैं.

इसक अलावा विकलांग विभाग, शिक्षा मंत्रालय में स्कूल शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा के सभी राज्य विभाग, युवा मामले मंत्रालय, खेल विभाग, भारतीय खेल प्राधिकरण, संस्कृति मंत्रालय, विज्ञान मंत्रालय और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण और वन मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और प्रेस सूचना ब्यूरो सहित राष्ट्रीय चयन समिति भी पुरस्कार के लिए नामांकित कर सकती है. अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी. पुरस्कार से जुड़ी सभी सूचना award.gov.in पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होगी हरियाणा की बेटी गरिमा, 22 जनवरी को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित
ये भी पढ़ें- देश के 11 बच्चों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा पुरस्कृत
Last Updated : Jun 25, 2024, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.