नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर महेंद्र नागर का टिकट काटकर राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया था. टिकट मिलने के बाद राहुल के समर्थकों मे खुशी की लहर दौड़ गई. गुरुवार को डीएनडी पर इनका स्वागत किया गया. इस दौरान गाड़ियों का काफिला डीएनडी से नोएडा की ओर निकाला गया. नोएडा थाना फेज-1 पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में राहुल अवाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, जब राहुल अवाना के समर्थकों को पार्टी से टिकट मिलने की जानकारी हुई तो उनके स्वागत में भारी संख्या में गाड़ी लेकर समर्थक डीएनडी पहुंच गए. वहां मौजूद कुछ लोगों ने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के साथ ही लोगों ने आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने की बात करते हुए कार्रवाई की मांग की. घटना को संज्ञान में लेते हुए नोएडा पुलिस द्वारा थाना फेस 1 पर आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया.
डीसीपी नोएडा का बयान: डीसीपी नोएडा विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा किसी भी प्रकार का स्वागत या प्रदर्शन करने की अनुमति पुलिस विभाग से नहीं ली गई थी. वायरल वीडियो के अनुसार मामले की जांच करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत थाना फेस 1 में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच की जा रही है. किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: काले धन को रोकने के लिए आयकर विभाग ने सिविक सेंटर में बनाया कंट्रोल रूम