नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के वॉटर टैंक में मिले अज्ञात महिला के शव की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने महिला के पति व सास को गिरफ्तार किया है. पत्नी से विवाद होने के बाद अपनी मां के साथ मिलकर आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की थी. फिर शव को पानी के टैंक में छुपा कर दोनों फरार हो गए थे.
दरअसल, बीते 6 मई को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में एम ब्लॉक के ऊपर बने सीमेंटेड वॉटर टैंक में एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस जांच में पता चला कि 6 मई की शाम को आरोपी पति का दूसरी पत्नी से झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिर अपनी मां के साथ मिलकर शव को छुपाने के लिए पानी के टैंक में डाल दिया. पुलिस ने शव की बरामदगी के बाद महिला की शिनाख्त की. फिर उसके पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति और उसकी मां को थाना ईकोटेक पुलिस ने शनिवार को जिम्स तिराहे से गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतक का पति व उसकी मां से झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और सर को जमीन पर पटक दिया. इस दौरान महिला की सास ने मृतका के पैर पकड़ कर रखे थे.
इसके बाद थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मैन्युअल इंटेलिजेंस व लोकल सर्विलांस की मदद से घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.