नई दिल्ली/नोएडा: हर साल की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि पर नोएडा में भव्य रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है. इस बार सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नोएडा अग्निशमन विभाग ने सुरक्षा के लिए करीब 26 फायर की गाड़ियों के साथ 250 फायर कर्मियों की तैनाती की है. ये कर्मी न केवल आग से संबंधित आपात स्थितियों का सामना करेंगे, बल्कि दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
100 से अधिक आयोजकों को एनओसी दी गई: गौतम बुद्ध नगर चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि पूरे जनपद में करीब 142 स्थान पर रामलीला मंचन और मेले लगाए गए हैं. सभी जगह एहतियात के तौर पर निरीक्षण किए जाने के बाद एनओसी जारी की गई है. अब तक 100 से अधिक लोगों को एनओसी दी गई है. वहीं, जहां पर फायर सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. उन्हें एनओसी देने से मना कर आयोजन करने से रोका गया है.
पंडाल के चारों ओर फायर गाड़ियां तैनात: प्रदीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 26 फायर गाड़ियों को सभी पंडाल के पास तैनात किया गया है. 4 फायर बाइक भी लगाई गई है. वहीं, ढाई सौ फायर कर्मचारियों की तैनाती की गई है. जो आवश्यकता अनुसार जगह-जगह पर निगरानी बनाए रखेंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही आसपास के जनपदों से भी समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि किसी विशेष परिस्थिति में फायर टेंडर की आवश्यकता पड़ने पर आसानी से मंगाया जा सके.
यह भी पढ़ें- विशेष श्रृंगार: प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - navratri 2024
पटाखों की खरीद बिक्री की अनुमति नहीं: चीफ फायर अधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में कहीं पर भी पटाखों की बिक्री की अनुमति नहीं दी गई है. एनजीटी के नियमों को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्थान पर पटाखा बेचने की परमिशन नहीं है. किसी के द्वारा अगर अवैध रूप से बेचा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- राम मय हुई राजधानी, नवरात्रि के साथ शुरू हुई रामलीला - Delhi Ramlila 2024