नई दिल्लीः दिल्ली में फिर पानी की समस्या खड़ी हो गई है. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 17 कॉलोनी में और इनके साथ सटे कई अन्य इलाकों में दो दिनों तक पानी नहीं आएगा. आज मंगलवार एक अक्टूबर से सुबह 10 बजे से 2 अक्टूबर 2 बजे तक पानी नहीं आएगा. दिल्ली के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र से जुड़ी पानी की दो पाइपलाइन की मरम्मत की जाएगी.
दिल्ली की 17 कॉलोनी और उनसे सटे तमाम इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में दिल्ली के लोगों को पहले से ही पानी स्टोर करके रखना पड़ेगा. दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि जल उपचार संयंत्र हैदरपुर पीएच 1 के प्लॉट परिसर में पश्चिमी दिल्ली को पानी की सप्लाई करने वाली 1100 एमएम और पीतमपुरा क्षेत्र को पानी की आपूर्ति देने वाली 1200 एमएम व्यास की दो लाइनों की मरम्मत की जाएगी, जिसके चलते प्रभावित क्षेत्रों में एक अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 2 अक्टूबर 2 बजे तक 16 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी.
दिल्ली जल बोर्ड ने इन प्रभावित इलाकों के निवासियों को सलाह दी है कि वह पानी को सहेजकर इस्तेमाल करें. जरूरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करें. पर्याप्त मात्रा में पहले से ही अपने पास पानी जमा कर लें, हालांकि दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मांगने पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे.
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
बता दें कि जिन इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है. उनमें राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याल रानी बाग, टैगोर गार्डन, तिहार गांव, विष्णु गार्डन, सुभाष नगर, राजौरी गार्डन, रवि नगर, चंद्र नगर वरुण निकेतन, मोती नगर, शारदा पुरी, रवि नगर चंद्र नगर और इनसे जुड़े आसपास के एरिया शामिल हैं.
11 और 12 सितंबर को भी हुई थी दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड डीजेबी के द्वारा जानकारी दी गई थी कि पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है.
बीते मई-जून में दिल्ली ने झेला था जल संकटबीते मई-जून के महीने में दिल्ली को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ा था. तब दिल्ली जल बोर्ड ने ऐलान किया था कि जितने इलाकों में सुबह शाम पानी की सप्लाई आती है, वहां हालात समान्य होने तक अब सिर्फ एक ही टाइम पानी आएगा. साथ ही लोगों से पानी की बर्बाद ना करने की अपील भी की गई थी. जल बोर्ड द्वारा पानी की बर्बादी रोकने के लिए दूसरी टीम की तैनाती की गई थी. ये टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूमती थी और पानी बर्बाद करने वालों पर 2000 का जुर्माना भी लगाया जाता था.
दरअसल, पाइपलाइन के रखरखाव के चलते ही लाल चौक, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेस सेकंड, की आउटलेट लाइन पर 500 मिमी की इंस्टॉलेशन 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होने का प्रस्ताव है. दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों को पहले से ही पर्याप्त पानी जमा करने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ेंः