ETV Bharat / state

हरित कलश यात्रा के लिए नहीं मिली अनुमति, मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगी - AAP Harit Kalash Yatra - AAP HARIT KALASH YATRA

Green Revolution Kalash Yatra: वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आज कनॉट प्लेस में हरित कलश यात्रा निकाली जा रही थी, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में बीएनएस की धारा 163 लागू होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा.

Etv Bharat
अनुमति नहीं मिलने पर मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदूषण के विरुद्ध हरित क्रांति कलश यात्रा को पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली. इसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया. इसमें आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता और दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल थे. अनुमति नहीं मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा.

मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगीः मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर LG साहब ने तुगलकी फरमान जारी किया है, आज कनॉट प्लेस में वृक्षारोपण के लिए जागरुकता अभियान के लिए दिल्ली भर से महिलाएं आई थीं, लेकिन पुलिस ने इस प्रोग्राम को नहीं होने दिया. कार्यक्रम दिल्ली सरकार का था और इसके लिए बाक़ायदा परमिशन ली गई थी. पहले LG साहब बिना किसी इजाज़त के हज़ारों पेड़ काट देते हैं और अब जो लोग वृक्षारोपण के लिए अभियान चला रहे हैं, उन्हें भगा रहे हैं."

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया और भारद्वाज ने पटपड़गंज में लिया सड़कों का जायजा, काम में देरी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार

कई इलाकों में बीएनएस की धारा 163 लागूः दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बीएनएस की धारा 163 लगाई गई है. दिल्ली पुलिस ने नईं दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली के अलावा राजधानी के सभी बॉर्डर्स पर 5 अक्टूबर तक धारा 163 लागू की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन सभी इलाकों में पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी और कोई किसी तरह का हथियार लेकर नहीं आएगा. दिल्ली पुलिस के आदेश में 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती को लेकर भी धारा 163 लागू किए जाने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली की सड़कों को जल्द मिलेगा गड्ढों से छुटकारा', सराय काले खां में सड़क की स्थिति देख भड़कीं CM आतिशी

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदूषण के विरुद्ध हरित क्रांति कलश यात्रा को पुलिस प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली. इसके बाद कार्यक्रम को रोक दिया गया. इसमें आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता और दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल थे. अनुमति नहीं मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा.

मंत्री गोपाल राय ने जताई नाराजगीः मंत्री गोपाल राय ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के अंदर LG साहब ने तुगलकी फरमान जारी किया है, आज कनॉट प्लेस में वृक्षारोपण के लिए जागरुकता अभियान के लिए दिल्ली भर से महिलाएं आई थीं, लेकिन पुलिस ने इस प्रोग्राम को नहीं होने दिया. कार्यक्रम दिल्ली सरकार का था और इसके लिए बाक़ायदा परमिशन ली गई थी. पहले LG साहब बिना किसी इजाज़त के हज़ारों पेड़ काट देते हैं और अब जो लोग वृक्षारोपण के लिए अभियान चला रहे हैं, उन्हें भगा रहे हैं."

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया और भारद्वाज ने पटपड़गंज में लिया सड़कों का जायजा, काम में देरी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार

कई इलाकों में बीएनएस की धारा 163 लागूः दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बीएनएस की धारा 163 लगाई गई है. दिल्ली पुलिस ने नईं दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली के अलावा राजधानी के सभी बॉर्डर्स पर 5 अक्टूबर तक धारा 163 लागू की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इन सभी इलाकों में पांच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते. धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी और कोई किसी तरह का हथियार लेकर नहीं आएगा. दिल्ली पुलिस के आदेश में 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती को लेकर भी धारा 163 लागू किए जाने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- 'दिल्ली की सड़कों को जल्द मिलेगा गड्ढों से छुटकारा', सराय काले खां में सड़क की स्थिति देख भड़कीं CM आतिशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.