ETV Bharat / state

आगरा में शाम चार बजे से वाहनों की रहेगी 'नो एंट्री', सड़कों पर उमड़ेंगे भोले के भक्त... निकलें संभलकर - no entry of vehicles in Agra

ताजनगरी में सोमवार को बाबा बल्केश्वर महादेव मंदिर का विशाल मेला है. इसलिए रविवार की शाम 4 बजे से ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. जानिए किन रुट पर किया गया है आंतरिक ट्रैफिक डायवर्जन.

Etv Bharat
आगरा में वाहनों की 'नो एंट्री' (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 1:08 PM IST

आगरा: ताजनगरी में रविवार शाम भोले बाबा के भक्त नगर परिक्रमा को सड़कों पर उमड़ेंगे. शहर में नगर परिक्रमा की प्राचीन परंपरा है. इसके साथ ही सोमवार को बाबा बल्केश्वर महादेव मंदिर का विशाल मेला है. जिसको लेकर आगरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने बताया, कि नगर परिक्रमा और सोमवार के विशाल मेला को लेकर रविवार की शाम 4 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शहर में परिक्रमा मार्ग पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. जिससे, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.

ये है नगर परिक्रमा का रूट: शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, माल रोड, पुलिस आयुक्त कार्यालय से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा, छीपीटोला चौराहा, एसबीआई तिराहा, रावली महादेव मंदिर कलेक्ट्रेट तिराहा, पुलिस लाइन रोड, भोगीपुरा चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर की पुलिया, बोदला सिकंदरा रोड, सिकंदरा से सब्जी मंडी होकर कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज, सुल्तानगंज की पुलिया मुगल, बल्केवर महादेव मंदिर, वाटरवर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी चौराहा, बेलनगंज से मनकामेश्वर महादेव मंदिर, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, ताजव्यू तिराहा, मुगल पुलिया से राजेश्वर महादेव मंदिर तक का रूट है. इस रूट पर वाहन नहीं चलेंगे.


इसे भी पढ़े-कुम्भ मेला 2025; अलग-अलग रुट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस अड्डे तय, 7 हजार बसें चलेंगी - Kumbh Mela 2025

शहर में आंतरिक ट्रैफिक डायवर्जन

  • वाटरवर्क्स चौराहा और कमलानगर की ओर से बल्केश्वर मंदिर मेला क्षेत्र में सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
  • वाटरवर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • गधापाड़ा तिराहे से जीवनी मंडी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • सुल्तानगंज की पुलिया चौराहे से गधापाडा की ओर समस्त भारी एवं चार पहिया वाहन बंद रहेंगे.
  • पालीवाल पार्क की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन भगवान टॉकीज से एमजी रोड होकर निकाले जाएंगे.
  • पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
  • आंबेडकर पुल एत्मादउदद्दौला की तरफ से कोई भी वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
  • जीवनी मंडी चौराहा से कोई वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा.
  • विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी की तरफ चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
  • पुरानी मंडी चौराहा से चार पहिया वाहनों को रोक-रोक कर निकाले जाएंगे.
  • मुगल पुलिया पर फतेहाबाद रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा.
  • शमसाबाद रोड से राजपुर चुंगी फूल सैयद चौराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • छीपीटोला चौराहे से स्टेट बैंक तिराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • कलेक्ट्रेट तिराहा, पंचकुइयां चौराहा, तहसील चौराहा, भोगीपुरा चौराहा से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • शाहगंज डबल फाटक से रूई की मंडी चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
  • सीओडी तिराहा से भोगीपुरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा.
  • बोदला, सिकंदरा, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया पर वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा.
  • गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.


    शहर में बाहरी ट्रैफिक डायवर्जन

    • हाथरस से आगरा होकर जाने वाले भारी वाहन सिकंदराराऊ या मथुरा की ओर से आगे जाएंगे.

    • दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंचित रहेगा. सभी वाहनों की दक्षिणी बाईपास और एक्सप्रेसवे होकर निकाला जाएगा.

    • फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.

    • ग्वालियर से हाथरस जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोत होकर जाएंगे.

    • हावरस से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खदौली के मूडी चौराहा से एनएच-19 होकर निकलेंगे।

    • एनएच-19 रुनकता से रोहता चौराहा, पचौली कुबेरपुर कट, खंदीली, मुडी चौराहा, समबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा और अन्य किसी भी मार्ग से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़े-वेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, अगर एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का खास नियम - waiting ticket new rules

आगरा: ताजनगरी में रविवार शाम भोले बाबा के भक्त नगर परिक्रमा को सड़कों पर उमड़ेंगे. शहर में नगर परिक्रमा की प्राचीन परंपरा है. इसके साथ ही सोमवार को बाबा बल्केश्वर महादेव मंदिर का विशाल मेला है. जिसको लेकर आगरा में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक अली अब्बास ने बताया, कि नगर परिक्रमा और सोमवार के विशाल मेला को लेकर रविवार की शाम 4 बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. शहर में परिक्रमा मार्ग पर बैरियर लगाए जा रहे हैं. जिससे, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.

ये है नगर परिक्रमा का रूट: शमशाबाद रोड स्थित राजेश्वर महादेव मंदिर, राजपुर चुंगी तिराहा, फूल सैय्यद चौराहा, माल रोड, पुलिस आयुक्त कार्यालय से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा, छीपीटोला चौराहा, एसबीआई तिराहा, रावली महादेव मंदिर कलेक्ट्रेट तिराहा, पुलिस लाइन रोड, भोगीपुरा चौराहा, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, शंकरगढ़ की पुलिया, रामनगर की पुलिया, बोदला सिकंदरा रोड, सिकंदरा से सब्जी मंडी होकर कैलाश महादेव मंदिर, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज, सुल्तानगंज की पुलिया मुगल, बल्केवर महादेव मंदिर, वाटरवर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी चौराहा, बेलनगंज से मनकामेश्वर महादेव मंदिर, विक्टोरिया पार्क तिराहा, पुरानी मंडी, ताजव्यू तिराहा, मुगल पुलिया से राजेश्वर महादेव मंदिर तक का रूट है. इस रूट पर वाहन नहीं चलेंगे.


इसे भी पढ़े-कुम्भ मेला 2025; अलग-अलग रुट से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस अड्डे तय, 7 हजार बसें चलेंगी - Kumbh Mela 2025

शहर में आंतरिक ट्रैफिक डायवर्जन

  • वाटरवर्क्स चौराहा और कमलानगर की ओर से बल्केश्वर मंदिर मेला क्षेत्र में सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
  • वाटरवर्क्स चौराहा से जीवनी मंडी रोड पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • गधापाड़ा तिराहे से जीवनी मंडी की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • सुल्तानगंज की पुलिया चौराहे से गधापाडा की ओर समस्त भारी एवं चार पहिया वाहन बंद रहेंगे.
  • पालीवाल पार्क की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन भगवान टॉकीज से एमजी रोड होकर निकाले जाएंगे.
  • पालीवाल पार्क से जीवनी मंडी की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
  • आंबेडकर पुल एत्मादउदद्दौला की तरफ से कोई भी वाहन बेलनगंज की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.
  • जीवनी मंडी चौराहा से कोई वाहन यमुना किनारा हाथी घाट की तरफ नहीं जाएगा.
  • विक्टोरिया पार्क तिराहा से पुरानी मंडी की तरफ चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
  • पुरानी मंडी चौराहा से चार पहिया वाहनों को रोक-रोक कर निकाले जाएंगे.
  • मुगल पुलिया पर फतेहाबाद रोड की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा.
  • शमसाबाद रोड से राजपुर चुंगी फूल सैयद चौराहा तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • छीपीटोला चौराहे से स्टेट बैंक तिराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • कलेक्ट्रेट तिराहा, पंचकुइयां चौराहा, तहसील चौराहा, भोगीपुरा चौराहा से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
  • शाहगंज डबल फाटक से रूई की मंडी चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा.
  • सीओडी तिराहा से भोगीपुरा चौराहा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा.
  • बोदला, सिकंदरा, भगवान टॉकीज, सुल्तानगंज पुलिया पर वाहनों को रोक-रोक कर निकाला जाएगा.
  • गुरुद्वारा गुरु का ताल से सिकंदरा चौराहे की ओर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.


    शहर में बाहरी ट्रैफिक डायवर्जन

    • हाथरस से आगरा होकर जाने वाले भारी वाहन सिकंदराराऊ या मथुरा की ओर से आगे जाएंगे.

    • दिल्ली हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंचित रहेगा. सभी वाहनों की दक्षिणी बाईपास और एक्सप्रेसवे होकर निकाला जाएगा.

    • फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.

    • ग्वालियर से हाथरस जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहा से इनर रिंग रोत होकर जाएंगे.

    • हावरस से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खदौली के मूडी चौराहा से एनएच-19 होकर निकलेंगे।

    • एनएच-19 रुनकता से रोहता चौराहा, पचौली कुबेरपुर कट, खंदीली, मुडी चौराहा, समबाग, तोरा चौकी, एकता चौकी, मलपुरा और अन्य किसी भी मार्ग से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़े-वेटिंग टिकट से स्लीपर में सफर बंद, अगर एक सीट कन्फर्म और दूसरी वेटिंग तब क्या करें?, जानिए रेलवे का खास नियम - waiting ticket new rules

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.