निवाड़ी: धार्मिक नगरी ओरछा में मंदिर के बाहर भीख मांगकर अपना गुजर बसर करने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. व्यक्ति से करीब 50,000 रुपए के सिक्के भी व हत्या में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है.
झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप
ये मामला निवाड़ी जिले के ओरछा का है. जहां 10 अगस्त 2024 को झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया था. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के सिर पर वार किया गया था. पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया भी पहुंचे थे. उन्होंने तत्काल ही पुलिस टीम गठित कर इस हत्या का पर्दाफाश करने के लिए निर्देशित किया था. पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़कर संदिग्धों से पूछताछ कर व शहर के कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: इस लड़के को बनना है मंडला डॉन, 3 साल बाद खुला राज कि कैसे दोस्तों से धुलवाता था खूनी चाकू मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी, मामला भाभी-देवर की लव स्टोरी या कुछ और |
पुलिस अधीक्षक ने बताई पूरी हकीकत
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने बताया कि ''मृतक राकेश कुशवाहा ओरछा में रामराजा मंदिर के बाहर भीख मांगने का काम करता था. भीख में मिले सिक्कों को वह अपने परिचित पूरन रजक के साथ बाहर जाकर बेचता था. इन्हीं सिक्कों के लेनदेन को लेकर इन दोनों में विवाद हो गया था.
आरोपी पूरन को मृतक राकेश से करीब 18000 रुपए लेने थे, लेकिन मृतक पैसे देने में आना-कानी करता था. जिस कारण 10 अगस्त को आरोपी ने मृतक की डंडा से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी व लाश को झाड़ियां में फेंक दिया था.'' पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पूरन को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किए गए डंडा, मोबाइल व कई सामान बरामद कर लिए हैं. पुलिस अक्षीक्षक ने इस टीम को प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित करने की घोषणा की है.