ETV Bharat / state

"कांग्रेस ने 65 सालों में सिर्फ चेले-चपाटियों की ही गरीबी हटाई", गडकरी का कांग्रेस पर वार - Haryana Assembly Election 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की. साथ ही, भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. नितिन गडकरी ने कहा कि पहले किसान अन्नदाता कहे जाते थे, हमारी सरकार ने अब ऊर्जा दाता बना दिया है.

NITIN GADKARI ON CONGRESS
NITIN GADKARI ON CONGRESS (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2024, 11:08 PM IST

कुरूक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कुरुक्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने थानेसर से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली और लाडवा विधानसभा से प्रत्याशी और सीएम नायब सैनी के समर्थन में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया. नितिन गड़करी ने जनता से सुभाष सुधा और मुख्यमंत्री नायब सैनी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की.

कांग्रेस ने चेले चपाटों की गरीबी हटाई : रैली के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ईंधन दाता बनाना है. किसानों, मजदूरों, गरीबों और गांवों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है. यहां गडकरी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया और गरीबी अपने चेले चपाटों और चमचों की हटाई. उन्होंने कहा कि लोगों की गरीबी हटी नहीं पर कांग्रेस के लोग मालामाल हो गए.

अब पराली जलाने की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हरियाणा और पंजाब हमारे लिए अनाज का भंडार है. किसानों के परिश्रम से जितने गेहूं और चावल प्रति एकड़ हरियाणा और पंजाब में पैदा होते हैं, उतने देश में कहीं नहीं होते, लेकिन यहां पर पराली जलाने की बड़ी समस्या है. उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग पराली ना जलाएं. उन्होंने कहा कि पराली अब किसानों के लिए समृद्धि का कारण बनने जा रही है. नई टेक्नोलॉजी आई है, करीब 400 प्लांट देश में चल रहे हैं. 60 प्लांट पंजाब और हरियाणा में हैं. पराली से बॉयो सीएनजी, बॉयो एलएनजी तैयार हो रही है. पानीपत में इंडियन ऑयल ने बहुत बड़ा प्लांट बनाया है, जहां पर एक लाख लीटर ईंधन तैयार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में इन 29 सीटों से हो जायेगा सरकार का फैसला, जानिए एक-एक सीट का सटीक विश्लेषण - HARYANA GT ROAD BELT EQUATION

किसान अब अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बन गए : नितिन गडकरी ने कहा कि पहले किसान अन्नदाता कहे जाते थे, हमारी सरकार ने अब ऊर्जा दाता बना दिया है. कुरूक्षेत्र जिले में जितनी बिजली खर्च होती है, उतनी बिजली हमारी चार मिलें तैयार कर रही हैं. पिछले साल 1200 रुपये प्रति क्विंटल किसानों की मक्का की फसल बिकती थी. हमने मक्का से बॉयो इथेनाल बनाने की शुरूआत की, अब मक्का 2648 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसानों को समृद्ध करना है और किसान समृद्ध हो भी रहे हैं.

65 साल से कांग्रेस ने उचित विकास नहीं किया : नितिन गडकरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयो फ्यूल का अलांयस किया है. अब दुनिया में हवाई जहाज इसी फ्यूल से उड़ेंगे, प्रदूषण खत्म होगा, लोगों को काम मिलेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल राज किया है, लेकिन कांग्रेस ने कभी सही नीति नहीं बनाई. 65 सालों में जो विकास करना चाहिए था, कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण गांवों की 30 प्रतिशत आबादी शहरों की ओर पलायन कर गई. शहरों में झुग्गी-झोपड़ियां बढ़ गई. गांव में किसान आत्महत्या करने लगे.

इसे भी पढ़ें : कंगना रनौत टू किसान...हरियाणा की पॉलिटिक्स में मच गया सियासी घमासान - Kangana Ranaut on farmers Law Row

नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाई. कांग्रेस के समय ऐसे हालात थे कि गेहूं सस्ता और बिस्कुट महंगा, फल सस्ता और जूस महंगा हो गया. लेकिन अब सरकार एक्सपेंडिचर कॉस्ट को कम करने की दिशा में काम कर रही है. भाजपा सरकार का फोकस लागत कम और मुनाफा ज्यादा करने पर है.

दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से जयपुर चलेंगी 135 सीटर बसें : नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया बदल रही है, ट्रांसपोर्ट के सेक्टर में इलेक्ट्रोनिक बसें, कारें, स्कूटर आए हैं. अब सरकार दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से जयपुर हाईवे बना रही है, जिस पर 135 सीटर की बसें चलेंगी और किराया भी डीजल की बसों से 30 प्रतिशत कम होगा और ये बसें वातानुकूलित होंगी. हवाई जहाज में जैसे एयर होस्टेज होती हैं, उसी तरह बस में भी बस होस्टेज रहेंगी.

इसे भी पढ़ें : जाटलैंड में गरजे मोदी, "हरियाणा को कांग्रेस ने दलालों-दामादों के हवाले किया, सत्ता में आई तो कर डालेगी बर्बाद" - PM MODI RALLY IN GOHANA SONIPAT

आत्मनिर्भर भारत और गांवों को भी स्मार्ट और विकसित बनाएंगे : नितिन गडकरी ने कहा कि देश बदल रहा है, देश का भविष्य भी बदल रहा है. भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनने जा रहे हैं. भाजपा आत्मनिर्भर भारत और गांवों को भी स्मार्ट और विकसित बनाना चाहती है. उन्होंने कहा दलितों, शोषितों, वंचितों का उत्थान ही हमारा लक्ष्य है. हम दरिद्र नारायण को भगवान मानते हैं, निरंतर उनकी सेवा में तत्पर है. अंत्योदय ही हमारा उद्देश्य है.

नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. हरियाणा वीरों की भूमि है और हरियाणा के वीरों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. हम राष्ट्रवाद के विचार के आधार पर विस्तारवादी नहीं है. हम किसी देश की भूमि पर आक्रमण नहीं करना चाहते. भुखमरी, गरीबी से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में मोदी सरकार काम कर रही है.

कुरूक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कुरुक्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने थानेसर से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सुधा के समर्थन में जन आशीर्वाद रैली और लाडवा विधानसभा से प्रत्याशी और सीएम नायब सैनी के समर्थन में बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित किया. नितिन गड़करी ने जनता से सुभाष सुधा और मुख्यमंत्री नायब सैनी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की.

कांग्रेस ने चेले चपाटों की गरीबी हटाई : रैली के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसानों को अन्नदाता के साथ-साथ ईंधन दाता बनाना है. किसानों, मजदूरों, गरीबों और गांवों को समृद्ध और खुशहाल बनाना है. यहां गडकरी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का नारा दिया और गरीबी अपने चेले चपाटों और चमचों की हटाई. उन्होंने कहा कि लोगों की गरीबी हटी नहीं पर कांग्रेस के लोग मालामाल हो गए.

अब पराली जलाने की जरूरत नहीं : नितिन गडकरी ने आगे कहा कि हरियाणा और पंजाब हमारे लिए अनाज का भंडार है. किसानों के परिश्रम से जितने गेहूं और चावल प्रति एकड़ हरियाणा और पंजाब में पैदा होते हैं, उतने देश में कहीं नहीं होते, लेकिन यहां पर पराली जलाने की बड़ी समस्या है. उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप लोग पराली ना जलाएं. उन्होंने कहा कि पराली अब किसानों के लिए समृद्धि का कारण बनने जा रही है. नई टेक्नोलॉजी आई है, करीब 400 प्लांट देश में चल रहे हैं. 60 प्लांट पंजाब और हरियाणा में हैं. पराली से बॉयो सीएनजी, बॉयो एलएनजी तैयार हो रही है. पानीपत में इंडियन ऑयल ने बहुत बड़ा प्लांट बनाया है, जहां पर एक लाख लीटर ईंधन तैयार हो रहा है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में इन 29 सीटों से हो जायेगा सरकार का फैसला, जानिए एक-एक सीट का सटीक विश्लेषण - HARYANA GT ROAD BELT EQUATION

किसान अब अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता बन गए : नितिन गडकरी ने कहा कि पहले किसान अन्नदाता कहे जाते थे, हमारी सरकार ने अब ऊर्जा दाता बना दिया है. कुरूक्षेत्र जिले में जितनी बिजली खर्च होती है, उतनी बिजली हमारी चार मिलें तैयार कर रही हैं. पिछले साल 1200 रुपये प्रति क्विंटल किसानों की मक्का की फसल बिकती थी. हमने मक्का से बॉयो इथेनाल बनाने की शुरूआत की, अब मक्का 2648 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य किसानों को समृद्ध करना है और किसान समृद्ध हो भी रहे हैं.

65 साल से कांग्रेस ने उचित विकास नहीं किया : नितिन गडकरी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉयो फ्यूल का अलांयस किया है. अब दुनिया में हवाई जहाज इसी फ्यूल से उड़ेंगे, प्रदूषण खत्म होगा, लोगों को काम मिलेगा. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल राज किया है, लेकिन कांग्रेस ने कभी सही नीति नहीं बनाई. 65 सालों में जो विकास करना चाहिए था, कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया. कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण गांवों की 30 प्रतिशत आबादी शहरों की ओर पलायन कर गई. शहरों में झुग्गी-झोपड़ियां बढ़ गई. गांव में किसान आत्महत्या करने लगे.

इसे भी पढ़ें : कंगना रनौत टू किसान...हरियाणा की पॉलिटिक्स में मच गया सियासी घमासान - Kangana Ranaut on farmers Law Row

नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब, मजदूर, किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाई. कांग्रेस के समय ऐसे हालात थे कि गेहूं सस्ता और बिस्कुट महंगा, फल सस्ता और जूस महंगा हो गया. लेकिन अब सरकार एक्सपेंडिचर कॉस्ट को कम करने की दिशा में काम कर रही है. भाजपा सरकार का फोकस लागत कम और मुनाफा ज्यादा करने पर है.

दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से जयपुर चलेंगी 135 सीटर बसें : नितिन गडकरी ने कहा कि दुनिया बदल रही है, ट्रांसपोर्ट के सेक्टर में इलेक्ट्रोनिक बसें, कारें, स्कूटर आए हैं. अब सरकार दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से जयपुर हाईवे बना रही है, जिस पर 135 सीटर की बसें चलेंगी और किराया भी डीजल की बसों से 30 प्रतिशत कम होगा और ये बसें वातानुकूलित होंगी. हवाई जहाज में जैसे एयर होस्टेज होती हैं, उसी तरह बस में भी बस होस्टेज रहेंगी.

इसे भी पढ़ें : जाटलैंड में गरजे मोदी, "हरियाणा को कांग्रेस ने दलालों-दामादों के हवाले किया, सत्ता में आई तो कर डालेगी बर्बाद" - PM MODI RALLY IN GOHANA SONIPAT

आत्मनिर्भर भारत और गांवों को भी स्मार्ट और विकसित बनाएंगे : नितिन गडकरी ने कहा कि देश बदल रहा है, देश का भविष्य भी बदल रहा है. भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बनने जा रहे हैं. भाजपा आत्मनिर्भर भारत और गांवों को भी स्मार्ट और विकसित बनाना चाहती है. उन्होंने कहा दलितों, शोषितों, वंचितों का उत्थान ही हमारा लक्ष्य है. हम दरिद्र नारायण को भगवान मानते हैं, निरंतर उनकी सेवा में तत्पर है. अंत्योदय ही हमारा उद्देश्य है.

नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. हरियाणा वीरों की भूमि है और हरियाणा के वीरों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. हम राष्ट्रवाद के विचार के आधार पर विस्तारवादी नहीं है. हम किसी देश की भूमि पर आक्रमण नहीं करना चाहते. भुखमरी, गरीबी से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में मोदी सरकार काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.