विकासनगर: सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 साल की एक बच्ची नदी में पैर फिसलने डूब गई. स्थानीय लोगों ने बच्ची को 108 के माध्यम से अस्पताल पंहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है.
थाना सेलाकुई पर 108 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की खैरी गेट के डीबीएस स्कूल के पास एक बच्ची की डूबने की सूचना है. थाना सेलाकुई पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पंहुची. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बच्ची को नदी से बाहर निकाल लिया.बच्ची को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया. उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्ची के माता पिता फैक्ट्री में कार्य करते है.घर पर किसी के ना होने के कारण बच्ची घर के पास ही नदी में नहाने चली गई थी. तभी पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गई .
सेलाकुई थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है. बच्ची के शव का पंचायत नामा, पोर्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. बच्ची की पहचान जीविका(9) पुत्री जितेंद्र निवासी खैरी गेट ,सेलाकुई के रूप में हुई. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है.
- सरयू नदी में गिरा पूर्व सैनिक, खोजबीन में जुटी पुलिस, आत्महत्या की आशंका
- नैनीताल परीताल के पास नहाते समय डूबा फौजी, तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सर्च ऑपरेशन जारी
- पिता की मौत के तीन दिन बाद खाई में मिली पूर्व फौजी बेटे की लाश, फोन से मिला सुराग
- नदी में डूबे फौजी का शव सात दिन बाद मिला, दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने आया था हिमांशु, तभी हुआ हादसा - soldier body found