ETV Bharat / state

यूपी के सरकारी अस्पतालों और मोर्चरी में खुले में नहीं रखे जाएंगे शव, खरीदे जाएंगे डीप फ्रीजर - deep freezers in hospitals - DEEP FREEZERS IN HOSPITALS

स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने बताया कि एक शव रखने वाले (MEDICAL NEWS) छोटे डीप फ्रीजर की कीमत डेढ़ लाख रुपए तय की गई है. इसके लिए बजट जारी किया गया है.

स्वास्थ्य भवन (फाइल फोटो)
स्वास्थ्य भवन (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 5:05 PM IST

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों और मोर्चरी में शवों को अब खुले में नहीं बल्कि डीप फ्रीजर में रखा जाएगा. पहले चरण में 21 जिलों में 45 फ्रीजर खरीदने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में बजट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने बताया कि इसके लिए राजधानी के चार अस्पतालों में शवों को रखने के लिए कुल नौ डीप फ्रीजर खरीदे जाएंगे. एक डीप फ्रीजर में करीब चार शवों को रखा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने बताया कि एक शव रखने वाले छोटे डीप फ्रीजर की कीमत डेढ़ लाख तय करते हुए कुल एक करोड़ 36 लाख 85 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है.

बलरामपुर अस्पताल में 8 और बरेली में 12 शव रखने के लिए मिलेंगे फ्रीजर : उन्होंने बताया कि बलरामपुर अस्पताल को सबसे बड़ा रेफरल मंडलीय अस्पताल होने के चलते दो-दो शव रखने वाले चार फ्रीजर उपलब्ध कराएं जाएंगे. सिविल अस्पताल और लोकबन्धु अस्पताल को दो शव वाले दो-दो, आलमबाग के 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय को एक छोटा फ्रीजर मिलेगा. इसके अलावा बरेली में एक में चार शव रखने की सुविधा वाले तीन फ्रीजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को उपलब्ध कराए जाएंगे यानि बरेली में एक साथ 12 शव फ्रीजर में रखने की सुविधा होगी. इसी तरह मुरादाबाद, मथुरा व बुलंदशहर में चार फ्रीजर खरीदने को बजट दिया गया है.

छोटा फ्रीजर डेढ़ लाख रुपए, बड़ा तीन लाख 85 हजार का : उन्होंने कहा कि एक शव रखने वाले डीप फ्रीजर का अधिकतम मूल्य डेढ़ लाख निधारित किया गया है. दो शव वाला फ्रीजर तीन लाख और चार शव वाले बड़े फ्रीजर की कीमत तीन लाख 85 हजार तय की गई है. लावारिस केस में पोस्टमॉर्टम के बाद भी पहचान के लिए शवों को 48 घंटे तक मर्चरी में रखा जाता है. ऐसे में शवों से बदबू आने लगती है.


इन जिलों को मिलेंगे फ्रीजर : उन्होंने बताया कि लखनऊ, झांसी, बलरामपुर, आगरा, रायबरेली, अलीगढ़, संतकबीर नगर, मेरठ, वाराणसी, सुल्तानपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बागपत, अमेठी, बुलंदशहर, बांदा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मथुरा व बरेली को भी डीप फ्रीजर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल की मोर्चरी का डीप फ्रीजर खराब, शव सुरक्षित रखने को नगर पालिका से मंगाने पड़ रहे - Deep freezer in district hospital

यह भी पढ़ें : यूपी के इस सरकारी अस्पताल में चल रहा 'नो बेड' का खेल, नोटिस चस्पा कराने के बाद हटवाया, वार्ड इंचार्ज बोले- मुझे जानकारी नहीं - Chandauli Hospital No bed scam

लखनऊ : सरकारी अस्पतालों और मोर्चरी में शवों को अब खुले में नहीं बल्कि डीप फ्रीजर में रखा जाएगा. पहले चरण में 21 जिलों में 45 फ्रीजर खरीदने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में बजट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने बताया कि इसके लिए राजधानी के चार अस्पतालों में शवों को रखने के लिए कुल नौ डीप फ्रीजर खरीदे जाएंगे. एक डीप फ्रीजर में करीब चार शवों को रखा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव अर्चना वर्मा ने बताया कि एक शव रखने वाले छोटे डीप फ्रीजर की कीमत डेढ़ लाख तय करते हुए कुल एक करोड़ 36 लाख 85 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है.

बलरामपुर अस्पताल में 8 और बरेली में 12 शव रखने के लिए मिलेंगे फ्रीजर : उन्होंने बताया कि बलरामपुर अस्पताल को सबसे बड़ा रेफरल मंडलीय अस्पताल होने के चलते दो-दो शव रखने वाले चार फ्रीजर उपलब्ध कराएं जाएंगे. सिविल अस्पताल और लोकबन्धु अस्पताल को दो शव वाले दो-दो, आलमबाग के 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय को एक छोटा फ्रीजर मिलेगा. इसके अलावा बरेली में एक में चार शव रखने की सुविधा वाले तीन फ्रीजर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को उपलब्ध कराए जाएंगे यानि बरेली में एक साथ 12 शव फ्रीजर में रखने की सुविधा होगी. इसी तरह मुरादाबाद, मथुरा व बुलंदशहर में चार फ्रीजर खरीदने को बजट दिया गया है.

छोटा फ्रीजर डेढ़ लाख रुपए, बड़ा तीन लाख 85 हजार का : उन्होंने कहा कि एक शव रखने वाले डीप फ्रीजर का अधिकतम मूल्य डेढ़ लाख निधारित किया गया है. दो शव वाला फ्रीजर तीन लाख और चार शव वाले बड़े फ्रीजर की कीमत तीन लाख 85 हजार तय की गई है. लावारिस केस में पोस्टमॉर्टम के बाद भी पहचान के लिए शवों को 48 घंटे तक मर्चरी में रखा जाता है. ऐसे में शवों से बदबू आने लगती है.


इन जिलों को मिलेंगे फ्रीजर : उन्होंने बताया कि लखनऊ, झांसी, बलरामपुर, आगरा, रायबरेली, अलीगढ़, संतकबीर नगर, मेरठ, वाराणसी, सुल्तानपुर, गोंडा, अंबेडकरनगर, कुशीनगर, बागपत, अमेठी, बुलंदशहर, बांदा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, मथुरा व बरेली को भी डीप फ्रीजर मिलेगा.

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल की मोर्चरी का डीप फ्रीजर खराब, शव सुरक्षित रखने को नगर पालिका से मंगाने पड़ रहे - Deep freezer in district hospital

यह भी पढ़ें : यूपी के इस सरकारी अस्पताल में चल रहा 'नो बेड' का खेल, नोटिस चस्पा कराने के बाद हटवाया, वार्ड इंचार्ज बोले- मुझे जानकारी नहीं - Chandauli Hospital No bed scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.