सोनीपत: शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए ने हरियाणा के सोनीपत जिले में छापेमारी की. एनआई की टीम ने भूरी गांव में पूर्व सरपंच प्रेम के बेटे योगेश के ठिकानों पर छापेमारी की. इसके अलावा शहजादपुर गांव किराना की दुकान चलाने वाले दीपांशु के भाई हिमांशु पर भी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि हवाला कारोबार से जुड़े मामले को लेकर एनआईए ने ये छापेमारी की है.
अतंकियों से जुड़े मामले में भी की थी छापेमारी: इससे पहले एनआईए ने हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए सिरसा के डबवाली में छापेमारी की थी. सुबह 5 बजे से लेकर करीब 11 बजे तक पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में ये रेड चली. बठिंडा के साथ लगते डबवाली में भी कई जगहों पर NIA की टीम ने छापेमारी की. एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी.
सिरसा में दो जगहों पर मारा था छापा: NIA ने डबवाली रोड और गांव लोहगढ़ में 2 जगहों पर छापेमारी की. सुबह 5 बजे से करीब 11 बजे NIA की टीम ने डबवाली में दोनों जगहों पर जांच की. गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ़ राजू के घर NIA पहुंची थी. यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से NIA की टीम ने पूछताछ की. राजू पर NDPS का एक केस दर्ज है और एक महीना पहले ही राजू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. फिलहाल राजू अब जेल में बंद है. NIA ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धालीवाल कॉलोनी में की. ये कॉलोनी सिरसा रोड पर पड़ती है. यहां राजू के साथी बलराज सिंह से कई देर तक पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के शक पर सिरसा में NIA की रेड - NIA RAID IN DABWALI