ETV Bharat / state

बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या, शादी के 8 दिन बाद ही पति ने गला दबाकर मारा - Newly married woman murdered - NEWLY MARRIED WOMAN MURDERED

शादी में नहीं मिली बाइक तो पति ने शादी के 8 दिनों बाद ही दुल्हन को उतारा मौत के घाट

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 5:45 PM IST

बाइक के लिए नई दुल्हन की हत्या

उन्नाव: उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले में शादी के 8 दिन बाद ही ससुराल में दहेज के दानवों एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने की है. ऐसा मृतक महिला के परिजनों का आरोप है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि, मृतक महिला के पति ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है. उसके शव को उठा ले जाओ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.

बता दें कि उन्नाव के गंगा घाट इलाके के अखलाक नगर मोहल्ले में रहने वाले नदीम की शादी जाजमऊ अंबेडकर नगर के नई बस्ती नूरी रोड की रहने वाली चांदनी के साथ 8 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को हुई थी. अभी शादी के आठ दिन ही गुजरे थे कि नदीम ने दहेज में बाइक और नगदी नहीं मिलने को लेकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगा. जब चांदनी ने इसका विरोध किया तो नदीम ने रविवार की देर रात उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के आरोपी नदीम ने चांदनी के भाई को फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन का शव घर में पड़ा है उसे उठा ले जाओ.

वहीं मृतक चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि, हम लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में सब कुछ दिया था. लेकिन बहन के ससुराल पहुंचते ही उन लोगों ने दहेज को लेकर उसे ताना मारने लगे. चांदनी ने उसे फोन कर बताया भी था कि, ससुराल वाले बाइक और नगदी की मांग कर रहे हैं. लेकिन मैंने मना कर दिया. तभी से वह लोग उसे और प्रताड़ित करने लगे. उसने बताया कि शनिवार देर रात नदीम ने घर वालों के साथ मिलकर चांदनी को पीटा और उसकी हत्या कर दी. भाई बोला चांदनी के मुंह से खून निकल रहा था

नदीम ने बताने पर जब चांदनी के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि चांदनी का शव पड़ा हुआ था. चांदनी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. चांदनी के शव को देखकर घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. और मायके पक्ष के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया. और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं पूरे घटना पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की हत्या की सूचना पर गंगा घाट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे.आरोपी पति नदीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी सास, ससुर, ननद और देवर की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला

बाइक के लिए नई दुल्हन की हत्या

उन्नाव: उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में एक मोहल्ले में शादी के 8 दिन बाद ही ससुराल में दहेज के दानवों एक नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही पति ने की है. ऐसा मृतक महिला के परिजनों का आरोप है. मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि, मृतक महिला के पति ने उन्हें फोन करके बताया था कि तुम्हारी बहन की मौत हो गई है. उसके शव को उठा ले जाओ. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारे पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है.

बता दें कि उन्नाव के गंगा घाट इलाके के अखलाक नगर मोहल्ले में रहने वाले नदीम की शादी जाजमऊ अंबेडकर नगर के नई बस्ती नूरी रोड की रहने वाली चांदनी के साथ 8 दिन पहले यानी 21 अप्रैल को हुई थी. अभी शादी के आठ दिन ही गुजरे थे कि नदीम ने दहेज में बाइक और नगदी नहीं मिलने को लेकर चांदनी को प्रताड़ित करने लगा. जब चांदनी ने इसका विरोध किया तो नदीम ने रविवार की देर रात उसका गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या के आरोपी नदीम ने चांदनी के भाई को फोन करके बताया कि तुम्हारी बहन का शव घर में पड़ा है उसे उठा ले जाओ.

वहीं मृतक चांदनी के भाई मंसूर ने बताया कि, हम लोगों ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में सब कुछ दिया था. लेकिन बहन के ससुराल पहुंचते ही उन लोगों ने दहेज को लेकर उसे ताना मारने लगे. चांदनी ने उसे फोन कर बताया भी था कि, ससुराल वाले बाइक और नगदी की मांग कर रहे हैं. लेकिन मैंने मना कर दिया. तभी से वह लोग उसे और प्रताड़ित करने लगे. उसने बताया कि शनिवार देर रात नदीम ने घर वालों के साथ मिलकर चांदनी को पीटा और उसकी हत्या कर दी. भाई बोला चांदनी के मुंह से खून निकल रहा था

नदीम ने बताने पर जब चांदनी के मायके वाले उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि चांदनी का शव पड़ा हुआ था. चांदनी के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. चांदनी के शव को देखकर घरवालों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर गंगा घाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. और मायके पक्ष के लोगों को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया. और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहीं पूरे घटना पर जानकारी देते हुए सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की हत्या की सूचना पर गंगा घाट इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे थे.आरोपी पति नदीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही आरोपी सास, ससुर, ननद और देवर की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: पति की बेरहमी; नशे से दूर रहने के लिए कहा तो पत्नी को हसिया से मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.