नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से जीते योगेंद्र चंदोलिया ने कहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने सात लाख परिवारों के राशन कार्ड का फॉर्म रोककर रखा है. वोट किसी को भी मिले, लेकिन गरीबों का काम नहीं रुकना चाहिए. यही कारण है कि आज केजरीवाल जेल में हैं. पीएम मोदी जिस तरह देश के लिए काम कर रहे हैं, यही बताकर जनता से वोट मांगा गया था. हमें जनता ने आशीर्वाद दिया है और अब हम उनके लिए काम कर के दिखाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी उदित राज को 290849 वोट से हराया था.
गांव में तालाबों का सुंदरीकरण प्राथमिकता: उन्होंने कहा कि जह जनता की जीत है. लोगों ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है. हमने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांगा था. अब काम हम करके दिखाएंगे. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत 91 गांव हैं. वहां के लोगों को सबसे बड़ी समस्या है कि तालाब गंदे हैं. इनकी सफाई और सुंदरीकरण बहुत जरूरी है. गांव के लोगों को पार्क की भी जरूरत है. पार्क के लिए दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (डीडीए) प्लानिंग करेगा. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां काम नहीं किया. उत्तर पश्चिम दिल्ली में 75 प्रतिशत काम डीडीए को करना है. विकास की पूरी फाइल तैयार कर उपराज्यपाल के पास बैठेंगे और सारा काम कराने के लिए निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-प्रवीण खंडेलवाल का AAP और कांग्रेस को नसीहत, कहा- दिल्ली में शिकस्त पर करना चाहिए आत्मविश्लेषण
इसलिए केजरीवाल जेल में है: योगेंद्र चंदोलिया ने आगे कहा कि अभी तक दिल्ली की जनता को मालूम नहीं था कि राशन कार्ड बनवाने का काम किसका था. न ही यह पता था कि पानी की व्यवस्था का काम किसका है और पेंशन किसने बंद कर रखी है. 7 लाख फार्म जमा हैं राशन कार्ड बनाने के लिए, जिनको राशन मिल सकता है. केजरीवाल को लगता है कि यदि इन लोगों का राशन कार्ड और बन गया तो ये लोग भी पीएम मोदी से प्रभावित हो जाएंगे. अरविंद केजरीवाल राशन कार्ड नहीं बनवा रहे, इसी की सजा भुगत रहे हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में जल्द खत्म होगा जलसंकट, SC ने हिमाचल सरकार को 137 क्यूसेक पानी छोड़ने का दिया निर्देश