कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए देवी-देवताओं का आगमन शुरू हो गया है. ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं के हरियानो के द्वारा अस्थाई तौर पर टेंट भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में दशहरा उत्सव समिति के द्वारा अबकी बार प्रदर्शनी मैदान के साथ लगती जगह पर 25 नए टेंट लगाए गए हैं, ताकि देव-देवताओं और उनके हरियानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. फिलहाल ये ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है.
एक लाइन में लगेंगे देवताओं के टेंट
कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि आगामी समय में कुल्लू दशहरा में आने वाले सभी देवी-देवताओं को ये टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि यहां पर देवताओं के साथ आए लोगों को ठहरने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव समिति की देवी-देवता कारदार संघ के साथ बैठक की गई थी और उसमें ये फैसला लिया गया था कि देवी देवताओं के टेंट एक बराबर लाइन में लगने चाहिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होती है, तो यहां फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आसानी हो सके. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके.
देवी-देवताओं के लिए एक रंग के टेंट
सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं के लिए साई फाउंडेशन के द्वारा यह टेंट दिए गए हैं और इसका ट्रायल किया जा रहा है. आगामी समय में सभी देवी-देवताओं को एक ही रंग के टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि देवी-देवताओं की शोभा बनी रह सके. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी देवी-देवताओं के कारदारों के साथ भी चर्चा की जा रही है.