ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में अब नए टेंट में विराजेंगे देवी-देवता

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में सभी देवी-देवताओं के लिए 25 नए टेंट लगाए जा रहे हैं. ये ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है.

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

Kullu International Dussehra Festival
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव (ETV Bharat)

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए देवी-देवताओं का आगमन शुरू हो गया है. ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं के हरियानो के द्वारा अस्थाई तौर पर टेंट भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में दशहरा उत्सव समिति के द्वारा अबकी बार प्रदर्शनी मैदान के साथ लगती जगह पर 25 नए टेंट लगाए गए हैं, ताकि देव-देवताओं और उनके हरियानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. फिलहाल ये ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है.

एक लाइन में लगेंगे देवताओं के टेंट

कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि आगामी समय में कुल्लू दशहरा में आने वाले सभी देवी-देवताओं को ये टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि यहां पर देवताओं के साथ आए लोगों को ठहरने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव समिति की देवी-देवता कारदार संघ के साथ बैठक की गई थी और उसमें ये फैसला लिया गया था कि देवी देवताओं के टेंट एक बराबर लाइन में लगने चाहिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होती है, तो यहां फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आसानी हो सके. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके.

सुंदर ठाकुर, सीपीएस (ETV Bharat)

देवी-देवताओं के लिए एक रंग के टेंट

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं के लिए साई फाउंडेशन के द्वारा यह टेंट दिए गए हैं और इसका ट्रायल किया जा रहा है. आगामी समय में सभी देवी-देवताओं को एक ही रंग के टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि देवी-देवताओं की शोभा बनी रह सके. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी देवी-देवताओं के कारदारों के साथ भी चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस शहर में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव, कई सालों से नहीं हो रहा रावण दहन

ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: जाखू मंदिर में दशहरा पर्व पर भव्य आयोजन, सीएम सुक्खू करेंगे रावण दहन

ये भी पढ़ें: यातायात प्रबंधक देवता जो करते हैं दशहरे की भीड़ को कंट्रोल, गलती होने पर खुद चल पड़ता है देवता का रथ

ये भी पढ़ें: चूड़धार चोटी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 52 सालों बाद शांत महायज्ञ के हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरा उत्सव में पानी की नहीं होगी कोई कमी, शहर में 7.46 MLD वाटर सप्लाई

ये भी पढ़ें: ना रामलीला, ना रावण दहन, फिर भी सबसे खास है एक हफ्ते तक चलने वाला कुल्लू दशहरा

ये भी पढ़ें: दशहरा पर्व पर HRTC चलाएगा 40 अतिरिक्त बसें, इतने पुलिस जवानों की लगेगी ड्यूटी

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में इस बार स्टार नाइट्स रहेंगी खास, पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला से लेकर ये कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

ये भी पढ़ें: कुल्लू-भुंतर और मनाली में लगेगी धारा 163, हथियार रखने पर रहेगी पाबंदी

ये भी पढ़ें: जानें क्या है कुल्लू दशहरे में दो देवताओं के बीच धुर विवाद, सुप्रीम कोर्ट में है मामला

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में ये अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल लेंगे भाग, विदेशी राजदूतों के शामिल होने की भी उम्मीद

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में हर साल बढ़ रही देवी-देवताओं की संख्या, ठहरने के लिए यहां भी किए गए इंतजाम

ये भी पढ़ें: ये देवी हैं राज परिवार की दादी, कुल्लू दशहरा की इन्हीं के आगमन से होती है शुरुआत

ये भी पढ़ें: राजा को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए अयोध्या से चुरा कर लाई गई थी मूर्तियां, जानिए कुल्लू दशहरे का इतिहास

ये भी पढ़ें: कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, 18 पार्किंग प्लेस चिन्हित

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए देवी-देवताओं का आगमन शुरू हो गया है. ढालपुर मैदान में देवी-देवताओं के हरियानो के द्वारा अस्थाई तौर पर टेंट भी लगाए जा रहे हैं. ऐसे में दशहरा उत्सव समिति के द्वारा अबकी बार प्रदर्शनी मैदान के साथ लगती जगह पर 25 नए टेंट लगाए गए हैं, ताकि देव-देवताओं और उनके हरियानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. फिलहाल ये ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है.

एक लाइन में लगेंगे देवताओं के टेंट

कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि आगामी समय में कुल्लू दशहरा में आने वाले सभी देवी-देवताओं को ये टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि यहां पर देवताओं के साथ आए लोगों को ठहरने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े. सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव समिति की देवी-देवता कारदार संघ के साथ बैठक की गई थी और उसमें ये फैसला लिया गया था कि देवी देवताओं के टेंट एक बराबर लाइन में लगने चाहिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना होती है, तो यहां फायर ब्रिगेड को पहुंचने में आसानी हो सके. जिससे किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके.

सुंदर ठाकुर, सीपीएस (ETV Bharat)

देवी-देवताओं के लिए एक रंग के टेंट

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बताया कि दशहरा उत्सव में देवी-देवताओं के लिए साई फाउंडेशन के द्वारा यह टेंट दिए गए हैं और इसका ट्रायल किया जा रहा है. आगामी समय में सभी देवी-देवताओं को एक ही रंग के टेंट वितरित किए जाएंगे, ताकि देवी-देवताओं की शोभा बनी रह सके. उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी देवी-देवताओं के कारदारों के साथ भी चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के इस शहर में नहीं मनाया जाता दशहरा उत्सव, कई सालों से नहीं हो रहा रावण दहन

ये भी पढ़ें: Dussehra 2024: जाखू मंदिर में दशहरा पर्व पर भव्य आयोजन, सीएम सुक्खू करेंगे रावण दहन

ये भी पढ़ें: यातायात प्रबंधक देवता जो करते हैं दशहरे की भीड़ को कंट्रोल, गलती होने पर खुद चल पड़ता है देवता का रथ

ये भी पढ़ें: चूड़धार चोटी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 52 सालों बाद शांत महायज्ञ के हजारों श्रद्धालु बने साक्षी

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरा उत्सव में पानी की नहीं होगी कोई कमी, शहर में 7.46 MLD वाटर सप्लाई

ये भी पढ़ें: ना रामलीला, ना रावण दहन, फिर भी सबसे खास है एक हफ्ते तक चलने वाला कुल्लू दशहरा

ये भी पढ़ें: दशहरा पर्व पर HRTC चलाएगा 40 अतिरिक्त बसें, इतने पुलिस जवानों की लगेगी ड्यूटी

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में इस बार स्टार नाइट्स रहेंगी खास, पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला से लेकर ये कलाकार देंगे परफॉर्मेंस

ये भी पढ़ें: कुल्लू-भुंतर और मनाली में लगेगी धारा 163, हथियार रखने पर रहेगी पाबंदी

ये भी पढ़ें: जानें क्या है कुल्लू दशहरे में दो देवताओं के बीच धुर विवाद, सुप्रीम कोर्ट में है मामला

ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरे में ये अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दल लेंगे भाग, विदेशी राजदूतों के शामिल होने की भी उम्मीद

ये भी पढ़ें: दशहरा उत्सव में हर साल बढ़ रही देवी-देवताओं की संख्या, ठहरने के लिए यहां भी किए गए इंतजाम

ये भी पढ़ें: ये देवी हैं राज परिवार की दादी, कुल्लू दशहरा की इन्हीं के आगमन से होती है शुरुआत

ये भी पढ़ें: राजा को रोग से मुक्ति दिलाने के लिए अयोध्या से चुरा कर लाई गई थी मूर्तियां, जानिए कुल्लू दशहरे का इतिहास

ये भी पढ़ें: कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, 18 पार्किंग प्लेस चिन्हित

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.