ETV Bharat / state

कोटा में स्थापित होगा अमोनियम नाइट्रेट और पिडीलाइट का प्लांट, करीब 3000 करोड़ से ज्यादा का होगा इन्वेस्टमेंट - Investor Summit In Kota on Oct 9

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टेंट समिट के तहत कोटा में 9 अक्टूबर को जिला स्तरीय समिट का आयोजन होगा. इसमें 1382 करोड़ के एमओयू होंगे.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 5:06 PM IST

District level summit in Kota for investment
कोटा में जिला स्तरीय समिट (ETV Bharat Kota)

कोटा: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत कोटा में भी 9 अक्टूबर को जिला स्तरीय समिट आयोजित होगी. इसमें भी 1382 करोड़ रुपए के एमओयू होंगे. कोटा में चंबल फर्टिलाइजर केमिकल के नजदीक 1100 करोड़ का निवेश होगा. इससे हजारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही पिडीलाइट 116 करोड़ का निवेश करेगी.

कोटा में इस तरह होगा 3000 करोड़ का निवेश (ETV Bharat Kota)

इन सब के संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक कोटा हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कोटा में चंबल फर्टिलाइजर केमिकल लिमिटेड के नजदीक ही 1100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इसके तहत हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसे हमने जिला समिट में शामिल नहीं किया है. इसमें बड़े निवेश का प्रपोजल है. ऐसे में यह एमओयू जयपुर स्तर पर ही होगा.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट: उद्योग मंत्री ने कहा-प्रदेश में निवेश जुटाना सरकार की प्राथमिकता, जीडीपी लक्ष्य 30 लाख करोड़ - Rising Rajasthan Summit

1382 करोड़ रुपए के एमओयू: रीको के सीनियर डीएम एमके शर्मा ने बताया कि रामगंजमंडी एरिया के गूंदी फतेहपुर में पिडीलाइट 116 करोड़ रुपए का इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहा है. जहां 59000 स्क्वायर मीटर एलॉट की है. उन्होंने उद्योग स्थापित करने के लिए बाउंड्री वॉल से लेकर दूसरे कार्य शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा 9 अक्टूबर की जिला स्तरीय समिट में भी 1382 करोड़ रुपए के एमओयू होने वाले हैं. ऐसे में कुल मिलाकर 3000 करोड़ से ज्यादा का औद्योगिक निवेश पूरे कोटा जिले में आगामी सालों में होने वाला है. इस कार्यक्रम के दौरान रीको के रीजनल मैनेजर संजीव सक्सेना और उद्योग विभाग के क्षेत्र प्रबंधक मनोज जैन भी मौजूद रहे.

पढ़ें: अगले पांच वर्षों में राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य- सीएम भजनलाल - CM On Rajasthan Economy

5900 लोगों को रोजगार देने की योजना: हरिमोहन शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के तहत अभी तक 1382 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साइन हो चुके हैं. इनके तहत 64 फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी. जिनमें स्टार्टअप्स भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि बढ़कर 1500 करोड़ से ज्यादा पहुंच जाएगी. इन 64 इकाइयों में 5900 के आसपास लोगों को रोजगार दिए जाएंगे.

पढ़ें: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो मुंबई में, सीएम भजन लाल आज होंगे रवाना - Rising Rajasthan

ताखली से मिलेगा इंडस्ट्रियल एरिया को पानी: रीको के सीनियर डीजीएम शर्मा का कहना है कि गूंदी फतेहपुर में उन्होंने 80 फैक्ट्री को जगह दी थी. इनमें से 18 चालू हो गई हैं. यहां पर ताखली डैम से पानी लाया जाना है. इसके लिए भी हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है. रोज 18 लाख लीटर पानी हमें मिलना है. इसके लिए हम राशि डिपॉजिट करेंगे. जल संसाधन विभाग हमें पानी उपलब्ध करवाएगा और इसके लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पाइपलाइन डलवाने की प्रक्रिया करवाएंगे. संभवत अगले 1 से 2 सालों में पानी इस इंडस्ट्री एरिया में पहुंच जाएगा.

फार्मा पार्क के लिए नहीं मिल पा रही जमीन: रीको के सीनियर डीजीएम शर्मा का कहना है कि फार्मा पार्क की घोषणा पहले हुई थी. इसके लिए 1000 एकड़ जगह की जरूरत है. रीको के पास कोटा में इतनी जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में फार्मा पार्क अभी तक स्थापित नहीं हो पाया. कोटा में स्टोन मंडी की घोषणा हुई थी. पहले से यहां पर दो स्टोन मंडी हैं, लेकिन इतना व्यापार नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री से स्टोन मंडी की जगह स्टोन पार्क स्थापित करने की डिमांड कर दी थी. अब यह स्टोन पार्क स्थापित होगा. यह स्टोन पार्क रामगंज मंडी में स्थापित किया जा सकेगा. इसके लिए भी प्रक्रिया जारी है.

कोटा: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत कोटा में भी 9 अक्टूबर को जिला स्तरीय समिट आयोजित होगी. इसमें भी 1382 करोड़ रुपए के एमओयू होंगे. कोटा में चंबल फर्टिलाइजर केमिकल के नजदीक 1100 करोड़ का निवेश होगा. इससे हजारों को रोजगार मिलेगा. साथ ही पिडीलाइट 116 करोड़ का निवेश करेगी.

कोटा में इस तरह होगा 3000 करोड़ का निवेश (ETV Bharat Kota)

इन सब के संबंध में जानकारी देते हुए उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक कोटा हरिमोहन शर्मा ने बताया कि कोटा में चंबल फर्टिलाइजर केमिकल लिमिटेड के नजदीक ही 1100 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट होगा. इसके तहत हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसे हमने जिला समिट में शामिल नहीं किया है. इसमें बड़े निवेश का प्रपोजल है. ऐसे में यह एमओयू जयपुर स्तर पर ही होगा.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान समिट: उद्योग मंत्री ने कहा-प्रदेश में निवेश जुटाना सरकार की प्राथमिकता, जीडीपी लक्ष्य 30 लाख करोड़ - Rising Rajasthan Summit

1382 करोड़ रुपए के एमओयू: रीको के सीनियर डीएम एमके शर्मा ने बताया कि रामगंजमंडी एरिया के गूंदी फतेहपुर में पिडीलाइट 116 करोड़ रुपए का इसमें इन्वेस्टमेंट कर रहा है. जहां 59000 स्क्वायर मीटर एलॉट की है. उन्होंने उद्योग स्थापित करने के लिए बाउंड्री वॉल से लेकर दूसरे कार्य शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा 9 अक्टूबर की जिला स्तरीय समिट में भी 1382 करोड़ रुपए के एमओयू होने वाले हैं. ऐसे में कुल मिलाकर 3000 करोड़ से ज्यादा का औद्योगिक निवेश पूरे कोटा जिले में आगामी सालों में होने वाला है. इस कार्यक्रम के दौरान रीको के रीजनल मैनेजर संजीव सक्सेना और उद्योग विभाग के क्षेत्र प्रबंधक मनोज जैन भी मौजूद रहे.

पढ़ें: अगले पांच वर्षों में राजस्थान बनेगा 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला राज्य- सीएम भजनलाल - CM On Rajasthan Economy

5900 लोगों को रोजगार देने की योजना: हरिमोहन शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम के तहत अभी तक 1382 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट के साइन हो चुके हैं. इनके तहत 64 फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी. जिनमें स्टार्टअप्स भी शामिल हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह राशि बढ़कर 1500 करोड़ से ज्यादा पहुंच जाएगी. इन 64 इकाइयों में 5900 के आसपास लोगों को रोजगार दिए जाएंगे.

पढ़ें: ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का पहला रोड शो मुंबई में, सीएम भजन लाल आज होंगे रवाना - Rising Rajasthan

ताखली से मिलेगा इंडस्ट्रियल एरिया को पानी: रीको के सीनियर डीजीएम शर्मा का कहना है कि गूंदी फतेहपुर में उन्होंने 80 फैक्ट्री को जगह दी थी. इनमें से 18 चालू हो गई हैं. यहां पर ताखली डैम से पानी लाया जाना है. इसके लिए भी हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है. रोज 18 लाख लीटर पानी हमें मिलना है. इसके लिए हम राशि डिपॉजिट करेंगे. जल संसाधन विभाग हमें पानी उपलब्ध करवाएगा और इसके लिए जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से पाइपलाइन डलवाने की प्रक्रिया करवाएंगे. संभवत अगले 1 से 2 सालों में पानी इस इंडस्ट्री एरिया में पहुंच जाएगा.

फार्मा पार्क के लिए नहीं मिल पा रही जमीन: रीको के सीनियर डीजीएम शर्मा का कहना है कि फार्मा पार्क की घोषणा पहले हुई थी. इसके लिए 1000 एकड़ जगह की जरूरत है. रीको के पास कोटा में इतनी जमीन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में फार्मा पार्क अभी तक स्थापित नहीं हो पाया. कोटा में स्टोन मंडी की घोषणा हुई थी. पहले से यहां पर दो स्टोन मंडी हैं, लेकिन इतना व्यापार नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री से स्टोन मंडी की जगह स्टोन पार्क स्थापित करने की डिमांड कर दी थी. अब यह स्टोन पार्क स्थापित होगा. यह स्टोन पार्क रामगंज मंडी में स्थापित किया जा सकेगा. इसके लिए भी प्रक्रिया जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.