बरेली : मेले में हुए विवाद के बाद जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में भतीजे ने बुआ को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने से घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी भतीजे रोहित को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. घटना बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके की है.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर के रहने वाली रूपा देवी (45) अपने परिवार के साथ पीलीभीत में लगने वाले एक मेले में शामिल होने गई थीं. मेले में मायके पक्ष के लोग भी गए थे. बताया जा रहा है कि रूपा देवी और उसके मायके पक्ष के लोग लगभग 8 दिन तक मेले में रुके थे. इस दौरान किसी बात को लेकर रूपा देवी का उसके भाई और भतीजे से विवाद हो गया था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे डाली. आरोप है कि रविवार देर शाम रूपा देवी जब मेले से लौटकर अपने बेटे के साथ पैदल घर जा रही थी कि तभी बाइक सवार भतीजे रोहित ने गोली मार दी. गोली लगने से रूपा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर बारादरी थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान भी पहुंच गईं. पुलिस ने तुरंत घायल महिला रूपा देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि रूपा देवी के मुंह में गोली मारी गई है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपी को भी पुलिस ने कुछ ही देर बाद पकड़ लिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान ने बताया कि बारादरी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला को उसके ही भतीजे ने गोली मार दी है. पुलिस ने जानकारी की तो पता चला कि पीलीभीत में मेले में घायल महिला का उसके भतीजे और भाई से विवाद हुआ था. आज मेले से दोनों पक्ष वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घायल महिला के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.