चरखी दादरी : ओलंपियन विनेश फोगाट के गांव बलाली की रहने वाली नेहा सांगवान ने अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन किया है और नई विश्व विजेता बन गई है. नेहा ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. उनकी इस उपलब्धि से देश के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है और सभी ने उनको जीत पर बधाई दी है. नेहा की मां ने बेटी के घर लौटने पर चूरमा खिलाने की बात कही है. वहीं परिजनों ने कहा है कि बेटी नेहा का 2028 के ओलंपिक में गोल्ड जीतने का टारगेट रहेगा.
नेहा सांगवान ने जीता गोल्ड मेडल : चरखी दादरी जिले के बलाली गांव की रहने वाली नेहा सांगवान ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बनाई और इसके बाद फाइनल मुकाबले में जापान की खिलाड़ी पर शानदार जीत हासिल करते हुए गोल्ड मेडल को भारत की झोली में डाल दिया. नेहा सांगवान उसी बलाली गांव से आती है जिसकी हरियाणा में महिला कुश्ती के मामले में जबर्दस्त धाक है. गीता, बबीता और विनेश फोगाट भी इसी बलाली गांव से आती हैं.
विनेश फोगाट को समर्पित किया मेडल : वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद नेहा सांगवान ने विश्व चैंपियनशीप का खिताब विनेश फोगाट समेत बाकी महिला पहलवानों को समर्पित करने की बात कही है. पिता अमित सांगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि कोच सज्जन सिंह मंदोला से नेहा की बातचीत हुई थी जिसमें उन्होंने विनेश को खिताब समर्पित करने की बात कही है. बलाली में हुए सम्मान समारोह के दौरान भी विनेश ने नेहा सांगवान को नोटों की मालाएं पहनाकर विश्व विजेता का खिताब जीतने के लिए प्रेरित किया था.
11 गोल्ड मेडल जीत चुकी है नेहा सांगवान : मात्र 17 वर्ष की उम्र में बलाली निवासी नेहा सांगवान अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 11 स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. नेहा सांगवान ने 2018 में राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण, अक्तूबर 2023 में फरीदाबाद में भारत कुमारी का खिताब जीता है. वहीं 2022 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय फेडरेशन प्रतियोगिता में स्वर्ण, 2022 में राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. मार्च 2023 में सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण, राष्ट्रीय ओपन चयन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा नेहा जून 2023 में किर्गिस्तान में आयोजित सब जूनियर एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है.
बेटी को मिल रहा है मेहनत का फल : नेहा के पिता और पूर्व सरपंच अमित सांगवान और नेहा के दादा करतार सिंह ने बताया कि बेटी ने बलाली की बहनों से प्रेरणा लेकर मेहनत की है, जिसका लगातार उसे फल भी मिल रहा है. आने वाले समय में बेटी ओलंपिक मुकाबले में भी देश का नाम रौशन करेगी.
हरियाणा सीएम ने दी बधाई : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नेहा सांगवान को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि बलाली गांव की लाडली बेटी नेहा सांगवान ने 57 KG में जॉर्डन की राजधानी अमाम में चल रहे UNDER 17 WORLD WRESTLING में गोल्ड मेडल जीत के देश का नाम रोशन किया. मेरी ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.
बलाली गांव की लाडली बेटी नेहा सांगवान ने 57 KG में जॉर्डन की राजधानी अमाम में चल रहे UNDER 17 WORLD WRESTLING में गोल्ड मेडल जीत के देश का नाम रोशन किया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 23, 2024
मेरी ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं🇮🇳 pic.twitter.com/2r2AjKM9ha
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी बधाई : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी नेहा सांगवान समेत 4 महिला पहलवानों को गोल्ड जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि जॉर्डन में जारी अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में चार महिला पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है .अदिति, नेहा सांगवान, पुलकित और मानसी लाठर को ढेरों बधाई. पूरे देश को आप सभी पर नाज है. आप सभी को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं
जॉर्डन में जारी अंडर-17 कुश्ती वर्ल्ड चैंपियनशिप में चार महिला पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 23, 2024
अदिति, नेहा सांगवान, पुलकित और
मानसी लाठर को ढेरों बधाई। पूरे देश को आप सभी पर नाज है। आप सभी को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/RSA22JSke9
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : जानिए 26 या 27 आखिर किस दिन है श्री कृष्ण जन्माष्टमी, संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
ये भी पढ़ें : करनाल छोड़कर लाडवा से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं हरियाणा CM, जानिए आखिर क्या है वजह ?
ये भी पढ़ें : हरियाणा बीजेपी में कितने सीएम उम्मीदवार? जानें चुनाव में पार्टी को कितना होगा फायदा या कितना नुकसान