कोटा : नीट यूजी के परिमाण के आधार पर एमबीबीएस काउंसलिंग चल रही है. इसमें ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा व 85 फीसदी स्टेट काउंसलिंग अलग-अलग चल रही है. दोनों में तीसरा राउंड चल रहा है. राजस्थान की काउंसलिंग में सीट मैट्रिक्स जारी की है, जिसके अनुसार महज 36 एमबीबीएस की सरकारी सीट शेष है, जिनमें ही एडमिशन होना है. वहीं, सीट मैट्रिक्स में कुल 1436 सीट शेष हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जयपुर व कोटा का क्रेज नजर आया है. इनमें सवाई मानसिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज जयपुर, रविंद्र नाथ टैगोर (आरएनटी) मेडिकल कॉलेज उदयपुर, राजस्थान यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस (आरयूएचएस) जयपुर, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपीएमसी) बीकानेर, गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज कोटा, हनुमानगढ़, बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ की कोई सरकारी सीट राउंड तीन में आवंटन के लिए नहीं बची है. यहां तक कि गवर्नमेंट कोटा की एनआरआई कोटा की सभी सीटें राउंड-2 तक आवंटित हो चुकी हैं.
किस कॉलेज में कितनी सरकारी सीट :
- जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर : 03
- एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर : 02
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भरतपुर : 03
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अलवर : 02
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा : 05
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बारां : 02
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सवाई माधोपुर : 02
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नागौर : 02
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर : 02
- शेष 13 गवर्नमेंट मेडिकल संस्थानों में एक-एक सरकारी सीट
कोटे के अनुसार राउंड-3 की एमबीबीएस सीट :
- गवर्नमेंट एमबीबीएस सीट : 36
- प्राइवेट एमबीबीएस सीट : 789
- मैनेजमेंट सीट : 252
- एनआरआई सीट : 359
- कुल : 1436