सागर। नीट यूजी 2024 का परीक्षा परिणाम आ चुका है और स्टूडेंट्स अब एडमिशन की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल काॅलेज में कौन बेहतर और कहां पर अच्छी पढ़ाई होती है, इसको लेकर एडमीशन चाह रहे स्टूडेंट्स तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे में हम आपको मध्यप्रदेश के मेडिकल काॅलेज की सूची और सीटों की संख्या की जानकारी दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 और निजी मेडिकल काॅलेज की संख्या 15 है. दोनों में कुल 4880 सीटें हैं.
मध्यप्रदेश में स्थित सरकारी मेडिकल काॅलेज और संस्थानों की बात करें, तो इनमें कुल 2330 सीटें है। सरकारी मेडिकल काॅलेज की सूची इस प्रकार हैं
1 - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल - 125
2 - बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर - 125
3 - गजराजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर - 200
4 - गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल - 250
5 - शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, छिंदवाड़ा - 100
6 - शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया - 120
7 - शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, खंडवा - 120
8 - शासकीय मेडिकल कॉलेज, रतलाम - 180
9 - शासकीय मेडिकल कॉलेज, शहडोल - 100
10 - शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी - 100
11- शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा - 180
12. शासकीय मेडिकल कॉलेज, सतना - 150
13. एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर - 250
14. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर - 180
15. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा - 150
Also Read: |
मध्य प्रदेश में एमबीबीएस निजी मेडिकल कॉलेज की सूची इस प्रकार है. निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 2,550 सीटें हैं.
1 - अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देवास - 150
2 - उन्नत चिकित्सा विज्ञान संस्थान और अनुसंधान केंद्र, भोपाल - 150
3 - चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भोपाल - 150
4 - इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, इंदौर - 250
5 - एलएन मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर, भोपाल - 250
6 - एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज अस्पताल, इंदौर - 150
7 - महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, भोपाल - 150
8 - आधुनिक आयुर्विज्ञान संस्थान, कनाडिया, इंदौर - 150
9 - पीपुल्स कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, भोपाल - 200
10 - राम कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, भोपाल - 150
11 - रुक्समणीबेन दीपचंद गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन - 150
12 - आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, भोपाल- 150
13 - श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, इंदौर - 250
14 - सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सागर- 100
15 - साक्षी मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर, गुना - 150