ETV Bharat / state

सुकमा में हिड़मा के गांव पुवर्ती में कैंप पर हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL - Naxalites fired UBGL in Sukma - NAXALITES FIRED UBGL IN SUKMA

Naxalites Fired UBGL in Sukma सुकमा में नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने अचानक पुवर्ती गांव में जवानों के कैंप पर हमला कर दिया. जिस समय नक्सलियों ने हमला किया उस दौरान जवान अपने अपने काम पर लगे थे. नक्सली हमले के बाद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की.SUKMA NAXAL HAMLA

Naxalites fired UBGL
सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली फरार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Sep 14, 2024, 2:21 PM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप को अपना निशाना बनाया है. नक्सलियों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र में स्थित पुवर्ती गांव में कैंप पर हमला किया. अचानक पहुंचे कई नक्सलियों ने कैंप में जवानों पर UBGL यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे. कैंप में नक्सली हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला.

कैंप पर नक्सली हमला: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया "शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 - 7:00 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में स्थित सुरक्षाबल के कैंप में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जैसे घातक हथियार से करीबन 15 से 20 राउंड फायरिंग किया है. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.जिसके बाद नक्सली घने जंगल और झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए." एसपी के अनुसार इस घटना में कैंप में रहने वाले सभी जवान सुरक्षित है.

Naxalites fired UBGL
सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली फरार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति : बस्तर में 4 दशकों से काबिज नक्सलवाद के खात्मे के लिए अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किया जा रहा है. माओवादियों के गढ़ को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है. हाल में सीआरपीएफ के 4000 जवान बस्तर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही बस्तर में आर्मी भी तैनात की जा रही है. इधर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कहा कि तय समय में नक्सलियों का खात्मा छत्तीसगढ़ से होगा. हालांकि उन्होंने नक्सलियों से निपटने आर्मी के इस्तेमाल से इनकार किया.

बस्तर पुलिस ने 9 सितंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में साल 2024 में अलग अलग नक्सली हमलों में बीते 8 महीने में 153 माओवादियों के शव अलग अलग मुठभेड़ों के बाद बरामद किए गए हैं.

गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, ''तय समय सीमा में होगा नक्सलियों का खात्मा'' - Vijay Sharma statement on Naxalites
एंटी नक्सल ऑपरेशन: CRPF के 4000 जवान नक्सलगढ़ में पहुंचे, अब आर पार की लड़ाई - CRPF soldiers reached Naxalgarh
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, आईजी का दावा, नक्सल संगठनों के बीच फूट - Division between Naxal

जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप को अपना निशाना बनाया है. नक्सलियों ने जगरगुंडा थाना क्षेत्र में स्थित पुवर्ती गांव में कैंप पर हमला किया. अचानक पहुंचे कई नक्सलियों ने कैंप में जवानों पर UBGL यानी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर दागे. कैंप में नक्सली हमले के बाद जवानों ने मोर्चा संभाला.

कैंप पर नक्सली हमला: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया "शुक्रवार की शाम लगभग 6:30 - 7:00 बजे जगरगुंडा थाना क्षेत्र के पुवर्ती गांव में स्थित सुरक्षाबल के कैंप में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया. नक्सलियों ने जवानों के कैंप पर अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर जैसे घातक हथियार से करीबन 15 से 20 राउंड फायरिंग किया है. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की.जिसके बाद नक्सली घने जंगल और झाड़ियों की आड़ लेकर फरार हो गए." एसपी के अनुसार इस घटना में कैंप में रहने वाले सभी जवान सुरक्षित है.

Naxalites fired UBGL
सुरक्षाबल की जवाबी कार्रवाई से नक्सली फरार (ETV Bharat Chhattisgarh)

बस्तर में नक्सलवाद से निपटने की रणनीति : बस्तर में 4 दशकों से काबिज नक्सलवाद के खात्मे के लिए अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कैंप स्थापित किया जा रहा है. माओवादियों के गढ़ को पुलिस अपने कब्जे में ले रही है. हाल में सीआरपीएफ के 4000 जवान बस्तर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही बस्तर में आर्मी भी तैनात की जा रही है. इधर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कहा कि तय समय में नक्सलियों का खात्मा छत्तीसगढ़ से होगा. हालांकि उन्होंने नक्सलियों से निपटने आर्मी के इस्तेमाल से इनकार किया.

बस्तर पुलिस ने 9 सितंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. बस्तर रेंज IG सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर में साल 2024 में अलग अलग नक्सली हमलों में बीते 8 महीने में 153 माओवादियों के शव अलग अलग मुठभेड़ों के बाद बरामद किए गए हैं.

गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, ''तय समय सीमा में होगा नक्सलियों का खात्मा'' - Vijay Sharma statement on Naxalites
एंटी नक्सल ऑपरेशन: CRPF के 4000 जवान नक्सलगढ़ में पहुंचे, अब आर पार की लड़ाई - CRPF soldiers reached Naxalgarh
एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ा खुलासा, आईजी का दावा, नक्सल संगठनों के बीच फूट - Division between Naxal
Last Updated : Sep 14, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.