नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं उनकी झुग्गियों को तोड़कर आग भी लगा दी. पिंकी चौधरी के साथ उनके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल यह मामला तब सामने आया, जब घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें पिंकी चौधरी को कुछ लोगों के साथ मारपीट करते हुए देखा गया. घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के अंतर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां लोग झुग्गी बनाकर रह रहे थे. पिंकी चौधरी ने अपने 15-20 समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर लोगों को बांग्लादेशी कहते हुए मारपीट की. हालांकि जांच में पाया गया कि वे बांग्लादेश नहीं, बल्कि शाहजहांपुर के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें- WATCH: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में भरभराकर गिरी बिल्डिंग, एक की मौत, रेस्क्यू जारी
घटना का वीडियो वायरल होने ने बाद शनिवार को पिंकी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी सिटी के X हैंडल से यह जानकारी दी गई की इस मामले में 'पिंकी भैया' भूपेंद्र तोमर समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. भूपेंद्र तोमर एक हिस्ट्रीशीटर भी है. गौरतलब है कि वीडियो में दिखाया गया था कि हिंदू रक्षा दल के सदस्य मारपीट कर रहे हैं. उनके मुताबिक बांग्लादेश में हिंदू के साथ अत्याचार हो रहा है. वीडियो में गाली-गलौज की भी आवाज है. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर लोगों के साथ की मारपीट, केस दर्ज