ETV Bharat / state

नेशनल मीन्स कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा, परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र 6 नवंबर से होंगे लाइव - NMMSS EXAM 2024

NMMSS Exam 2024: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना यानी NMMSS परीक्षा 2024 17 नवंबर को आयोजित करेगा.

NMMSS Exam 2024
NMMSS Exam 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 6, 2024, 7:16 AM IST

पंचकूला: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना यानी NMMSS परीक्षा 2024 17 नवंबर (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 48543 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. वहीं परीक्षा के प्रवेश-पत्र 6 नवंबर 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं एससीईआरटी गुरुग्राम हरियाणा की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे.

प्रवेश पत्र पर दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें: अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 6 नवंबर से लाइव किए जा रहे हैं. पात्र परीक्षार्थी अपना आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ व समझ कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें.

40% असमर्थता पर मिलेगी लेखक की सुविधा: अधिकारी ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं और उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40% या इससे अधिक प्रमाणित है. यदि वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित) लानी होगी.

दस्तावेजों का सत्यापित होना जरूरी: इसके अलावा फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड आदि एवं स्थायी व अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि से उन्हें सत्यापित कराना होगा. इसके बाद परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से दो दिन पहले पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पीजीटी के 419 पदों के लिए विषय ज्ञान परीक्षा, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 10 नवंबर को होगा एग्जाम

पंचकूला: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति योजना यानी NMMSS परीक्षा 2024 17 नवंबर (रविवार) को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 48543 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. वहीं परीक्षा के प्रवेश-पत्र 6 नवंबर 2024 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in एवं एससीईआरटी गुरुग्राम हरियाणा की वेबसाइट scertharyana.gov.in पर उपलब्ध होंगे.

प्रवेश पत्र पर दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें: अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 6 नवंबर से लाइव किए जा रहे हैं. पात्र परीक्षार्थी अपना आधार नंबर व जन्म तिथि भरकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र पर दिए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ व समझ कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें.

40% असमर्थता पर मिलेगी लेखक की सुविधा: अधिकारी ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं और उनकी अशक्तता मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र में 40% या इससे अधिक प्रमाणित है. यदि वह लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं तो ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एवं सत्यापित दस्तावेज/प्रलेख जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो (एक सत्यापित) लानी होगी.

दस्तावेजों का सत्यापित होना जरूरी: इसके अलावा फोटोयुक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड आदि एवं स्थायी व अस्थायी पता सहित विद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधि से उन्हें सत्यापित कराना होगा. इसके बाद परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से दो दिन पहले पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना सुनिश्चित करेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पीजीटी के 419 पदों के लिए विषय ज्ञान परीक्षा, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, 10 नवंबर को होगा एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.