जींद: ललित खेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 152डी पर प्रवेश के लिए कई गांवों के ग्रामीणों ने लंबा आंदोलन किया. जिसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उन्हें हर हाल में एंट्री दिलाई जाएगी, लेकिन इन लोगों का आंदोलन कारगर साबित नहीं हुआ. दरअसल गांव के लोगों को नेशनल हाईवे 152डी पर जाने का रास्ता नहीं मिलेगा. एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा कि एक जिले में चार से अधिक रास्ते नहीं दे सकते. प्रशासन अब दोबारा इसका प्रयास करेगा.
जींद प्रशासन एनएचएआई अधिकारियों के साथ करेगा बैठक: 12 मार्च के बाद एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसमें शामलो कलां गांव के पास इसकी संभावना तलाशी जाएगी. जींद-गोहाना नेशनल हाइवे से ललित खेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 152डी पर रास्ता मिलने की योजना लगभग रद्द हो गई है. इसकी संभावना दोबारा तलाशने से लेकर जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर शामलो कलां गांव के पास कट की मंजूरी और जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे के निर्माण की हाई लेवल पर समीक्षा होगी.
ग्रामीण 152डी पर रास्ता देने की कर रहे मांग: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने एनएचएआई अधिकारियों की बैठक 12 मार्च के बाद बुलाई गई है. गौरतलब है कि ललित खेड़ा गांव के पास एनएच 152 डी पर प्रवेश की मांग को लेकर ललित खेड़ा गांव, निडानी, निडाना, ढिगाना समेत कई गांवों के लोगों ने 2022 में आंदोलन किया था. कई दिन तक यहां धरना चला था. तत्कालीन डीसी डॉक्टर मनोज कुमार ने एनएचएआई अधिकारियों को मौके पर बुलाया था.
अभी तक शुरु नहीं हुई कार्रवाई: ग्रामीणों प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई. जिसके बाद एनएचएआई अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि ललित खेड़ा गांव के पास से नेशनल हाईवे 152डी पर प्रवेश के लिए जलेबी चौक का निर्माण होगा. इसके लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया था. लगभग एक साल बाद भी यहां जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है.
एनएचएआई अधिकारियों की माने तो ललित खेड़ा गांव के पास से नेशनल हाईवे 152डी पर प्रवेश व निकास के लिए जलेबी चौक निर्माण की कोई योजना नहीं है. डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ललित खेड़ा के पास जींद-गोहाना नेशनल हाईवे से 152डी पर प्रवेश जरूरी है. मगर एनएचएआई अधिकारी ये कह रहे हैं कि 152डी से सबसे ज्यादा चार रास्ते जींद जिले के लिए दिए गए हैं. इतने रास्ते किसी और जिले के लिए नहीं छोड़े गए हैं.
जींद-गोहाना नेशनल हाईवे हरियाणा का इकलौता ऐसा नेशनल हाईवे है. जिसके ऊपर से 152डी गुजरता है, लेकिन इससे कोई प्रवेश और निकास नेशनल हाइवे के लिए नहीं है. जींद-सफीदों स्टेट हाईवे पर जलेबी चौक बना दिया गया. मगर जींद-गोहाना नेशनल को छोड़ दिया गया, जबकि जींद-गोहाना नेशनल हाईवे हिसार आर्मी कैंट को यूपी के मेरठ आर्मी कैंट से सीधे जोड़ने का सबसे छोटा हाईवे है.
फिर शुरु होगा बैठकों का दौर: डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जींद-गोहाना नेशनल हाईवे से नेशनल हाईवे 152डी पर प्रवेश व निकासी की संभावना को दोबारा से तलाश जाएगा. इसके अलावा जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर शामलो कलां और दो अन्य गांवों के लिए कट देने पर 12 मार्च के बाद बैठक में चर्चा भी की जानी है. बैठक में जींद-सोनीपत ग्रीन फील्ड नेशनल हाइवे का निर्माण जल्द पूरा करने को भी कहा जाएगा. इस नेशनल हाईवे के निर्माण की डेडलाइन पिछले साल की थी लेकिन कुछ कारणों से निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद जिला कल्याण अधिकारी 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, दलाल भी अरेस्ट