ETV Bharat / state

कैप्टन अभिमन्यु के जनता से चुनावी वादे, बोले- 'अपने भाई-बेटे को विधानसभा भेजें, सारे काम करवाऊंगा' - Haryana Assembly Elections

Narnaund Assembly Election: कैप्टन अभिमन्यु ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि नारनौंद आल्यो, खजाने में सिर कर लायो, थारे वारे न्यारे कर दयूंगा और पांच साल की जो कमी रह गई है, वो भी शुदा ब्याज पूरे कर दयूंगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में यहां की जनता ने उन्हें मौका दिया, उन्होंने जनता के प्रतिनिधि के तौर पर हलके में वे कार्य करवाए जो कभी सोचे भी नहीं गए थे. वहीं, इस बार जीतने पर भी उन्होंने जनता से कई वादे किए हैं.

Narnaund Assembly Election
Narnaund Assembly Election (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2024, 1:15 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने जनता के सामने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नारनौंद विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने हलके की जनता से आह्वान किया है कि वे सरकार के खजाने में अपनी भागीदारी कर लें. अपने भाई, अपने बेटे को प्रतिनिधि बनाकर भेजें, जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं ला सके व युवाओं को रोजगार दिला सके. कैप्टन अभिमन्यु शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के राजपुरा गांव में जनसभा कर रहे थे.

'2014 में जनता ने दिया साथ': कैप्टन अभिमन्यु ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि नारनौंद आल्यो, खजाने में सिर कर लायो, थारे वारे न्यारे कर दयूंगा और पांच साल की जो कमी रह गई है, वो भी शुदा ब्याज पूरे कर दयूंगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में यहां की जनता ने उन्हें मौका दिया, उन्होंने जनता के प्रतिनिधि के तौर पर हलके में वे कार्य करवाए जो कभी सोचे भी नहीं गए थे. विकास कार्यों के अलावा युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के निर्माण व माइनरों व नहरों के निर्माण व मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया गया.

'भाईचारा खराब करना चाहते हैं कुछ लोग': उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को चुनाव है. आप अपना फैसला दृढ़ता से करें कि आपको विकास कार्य करवाने वाला व युवाओं को रोजगार दिलाने वाला प्रतिनिधि चाहिए, न कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी न कोई नीति हो, न नियति और न कोई विजन. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस क्षेत्र में गुंडागर्दी व अशांति फैलाकर यहां का भाईचारा खराब करना चाहते हैं. लेकिन नारनौंद की मर्यादा व सभ्य जनता इसे सहन नहीं करेगी.

'महिलाओं को हर माह 2100 देगी बीजेपी': कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम करने में विश्वास रखती है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये हर माह देने. छात्राओं को स्कूटी देने, महिला चौपाल बनाने, युवाओं को रोजगार देने सहित ऐसे वादे किए हैं. जिन्हें पूरा किया जा सके. दूसरी तरफ कांग्रेस ने बरगलाने वाला घोषणापत्र जारी किया है. जो केवल दिखावा है. कांग्रेस का असली घोषणापत्र तो वो है, जो उसके विधायक वायरल वीडियो में कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से बचें, ऐसे लोग समाज में जहर घोलकर हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास करते हैं. हमें इसका जवाब वोट की चोट से देना है.

शैलजा के पक्ष में बोले अभिमन्यु: कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस के लोगों द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा पर की गई टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वैसे तो संविधान में ऐसी जातीय टिप्पणी का किसी को अधिकार नहीं है. ऐसा करना अपराध है. इससे भी बढ़कर बात ये है कि कुमारी शैलजा हमारे सतरोल खाप की भानजी है, बहन, बेटी सबकी सांझी होती है, कोई भी व्यक्ति अपनी बहन, बेटी पर इस तरह की टिप्पणी को सहन नहीं करेगा. कांग्रेस के लोगों की ऐसी टिप्पणी से 36 बिरादरी में रोष है और ऐसे लोगों को जनता चुनाव में जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: जुलाना विधानसभा हॉट सीट पर कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, बीजेपी पहली बार खिला पाएगी कमल! - Julana Assembly Election

ये भी पढ़ें: दीपेन्द्र हुड्डा बोले- बेरोजगारी से त्रस्त युवा डंकी रूट से विदेश पलायन को मजबूर... हमने खिलाड़ी बनाया, बीजेपी ने नशेड़ी - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने जनता के सामने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व नारनौंद विधानसभा सीट से प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु ने हलके की जनता से आह्वान किया है कि वे सरकार के खजाने में अपनी भागीदारी कर लें. अपने भाई, अपने बेटे को प्रतिनिधि बनाकर भेजें, जो मुख्यमंत्री के पास बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं ला सके व युवाओं को रोजगार दिला सके. कैप्टन अभिमन्यु शुक्रवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हलके के राजपुरा गांव में जनसभा कर रहे थे.

'2014 में जनता ने दिया साथ': कैप्टन अभिमन्यु ने ठेठ हरियाणवी अंदाज में कहा कि नारनौंद आल्यो, खजाने में सिर कर लायो, थारे वारे न्यारे कर दयूंगा और पांच साल की जो कमी रह गई है, वो भी शुदा ब्याज पूरे कर दयूंगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में यहां की जनता ने उन्हें मौका दिया, उन्होंने जनता के प्रतिनिधि के तौर पर हलके में वे कार्य करवाए जो कभी सोचे भी नहीं गए थे. विकास कार्यों के अलावा युवाओं के रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के निर्माण व माइनरों व नहरों के निर्माण व मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया गया.

'भाईचारा खराब करना चाहते हैं कुछ लोग': उन्होंने कहा कि 5 अक्टूबर को चुनाव है. आप अपना फैसला दृढ़ता से करें कि आपको विकास कार्य करवाने वाला व युवाओं को रोजगार दिलाने वाला प्रतिनिधि चाहिए, न कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी न कोई नीति हो, न नियति और न कोई विजन. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग इस क्षेत्र में गुंडागर्दी व अशांति फैलाकर यहां का भाईचारा खराब करना चाहते हैं. लेकिन नारनौंद की मर्यादा व सभ्य जनता इसे सहन नहीं करेगी.

'महिलाओं को हर माह 2100 देगी बीजेपी': कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम करने में विश्वास रखती है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को 2100 रुपये हर माह देने. छात्राओं को स्कूटी देने, महिला चौपाल बनाने, युवाओं को रोजगार देने सहित ऐसे वादे किए हैं. जिन्हें पूरा किया जा सके. दूसरी तरफ कांग्रेस ने बरगलाने वाला घोषणापत्र जारी किया है. जो केवल दिखावा है. कांग्रेस का असली घोषणापत्र तो वो है, जो उसके विधायक वायरल वीडियो में कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से बचें, ऐसे लोग समाज में जहर घोलकर हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास करते हैं. हमें इसका जवाब वोट की चोट से देना है.

शैलजा के पक्ष में बोले अभिमन्यु: कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस के लोगों द्वारा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा पर की गई टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वैसे तो संविधान में ऐसी जातीय टिप्पणी का किसी को अधिकार नहीं है. ऐसा करना अपराध है. इससे भी बढ़कर बात ये है कि कुमारी शैलजा हमारे सतरोल खाप की भानजी है, बहन, बेटी सबकी सांझी होती है, कोई भी व्यक्ति अपनी बहन, बेटी पर इस तरह की टिप्पणी को सहन नहीं करेगा. कांग्रेस के लोगों की ऐसी टिप्पणी से 36 बिरादरी में रोष है और ऐसे लोगों को जनता चुनाव में जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: जुलाना विधानसभा हॉट सीट पर कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो की प्रतिष्ठा लगी दांव पर, बीजेपी पहली बार खिला पाएगी कमल! - Julana Assembly Election

ये भी पढ़ें: दीपेन्द्र हुड्डा बोले- बेरोजगारी से त्रस्त युवा डंकी रूट से विदेश पलायन को मजबूर... हमने खिलाड़ी बनाया, बीजेपी ने नशेड़ी - HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.