नर्मदापुरम। लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव के प्रथम चरण के मतदान बीते 19 अप्रैल को शांतिपूण माहौल में संपन्न हो गए. इस चरण के मतदान प्रतिशत में लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान प्रतिशत की तुलना में कमी देखी गई. जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने नई रणनीति तैयार की है. इसी रणनीति के तहत मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी पचमढ़ी के धूपगढ़ में पर्यटक स्थल से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए संदेश दिया गया है.
पर्यटकों ने मतदान करने का लिया संकल्प
पंचमढ़ी के धूपगढ़ में पर्यटक स्थल पर घूमने आए देश के पर्यटकों ने हर हाल में वोट करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि चाहे मौसम गर्म हो या आये कोई अन्य बाधा, लेकिन हम करते हैं पूरे मतदान का वादा. लोकसभा चुनावों को देखते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना की पहल पर स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने पर्यटकों को मतदान का महत्व बताते हुये मतदान करने और अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये उत्साहित किया.
मतदान जागरूकता का दिया संदेश
अपनी छुटिटयों को यादगार बनाने आये पर्यटकों के लिये मतदान जागरूकता का यह कार्यक्रम भी यादगार बन गया. पर्यटक स्वयं एम्बेसेडर बनकर देश के सामने शत-प्रतिशत मतदान के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित किया. पचमढ़ी की मेजबानी में सारिका द्वारा आयोजित कठपुतली शो के अलावा, ग्रुप डांस जैसी गतिविधियों में भी सभी पर्यटकों ने उत्साह से भाग लेकर हर एक वोट कीमती का संदेश दिया.
स्वीप जागरुकता कार्यक्रम ने पाई नई ऊंचाई
इस कार्यक्रम में ईवीएम की प्रक्रिया के साथ वीवीपैट में पर्ची देखने के लिये सचेत रहने की भी जानकारी दी. पर्यटकों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली और हस्ताक्षर कर अपने संकल्प को भी प्रदर्शित किया. सारिका ने कहा कि "नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के नवाचारी स्वीप जागरूकता कार्यक्रम ने पाई नई ऊंचाई धूपगढ़ की चोटी पर."