ETV Bharat / state

बंदर भगाने खेत में गई थीं नानी-दोहती, बिजली की तार की चपेट में आने से दोनों की गई जान - Dharmshala News - DHARMSHALA NEWS

हिमाचल की बदलती फिजा ने दो और लोगों की जान ले ली. तूफान और बर्फबारी में टूटी बिजली की तार की चपेट में आने से नानी दोहती की जान चली गई.  इसके पहले खराब मौसम के कारण सड़कों में फिसलन बढ़ गई है. जिसकी वजह से स्कूटी स्किड करने से एक व्यक्ति की जान चली गई.

DHARMSHALA NEWS
बंदर भगाने खेत में गई थीं नानी-दोहती, दोनों की गई जान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 30, 2024, 7:48 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले लिया है. यहां हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिस कारण से गाड़ियों के पहिए स्कीड कर रहे हैं और लोग घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं बर्फबारी और तूफान में बिजली की तार टुट रही, जिसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले का है. जहा एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तूफान से टूटी बिजली की तार से करंट लगने से नानी और दोहती (नातिन) की जान चली गई है. हादसा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती पंचायत कुंडना के गांव सलेटी भंडा में हुआ है. गौरतलब है कि सलेटी भंडा की सपना देवी (50) सुबह करीब आठ बजे खेतों में बंदरों को भगाने के लिए गई. उनकी 5 साल की दोहती आरुही भी साथ थी. आरुही चपलाह से नानी के घर आई थी.

शुक्रवार रात चले तेज तूफान के चलते खेतों के रास्ते एक बिजली की तार टूट कर गिरी थी. सपना देवी ने रास्ते से तार को हटाने के लिए जैसे ही उसे उठाया तो दोनों ही करंट की चपेट में आ गईं. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को दुसहड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

रक्कड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदेव सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा टूट कर रास्ते में गिरी तार में करंट था या हटाते वक्त तार अन्य तारों के संपर्क में आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना रक्कड़ से टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Himachal Road Accident

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले लिया है. यहां हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी दुर्घटनाओं का कारण बन रही है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिस कारण से गाड़ियों के पहिए स्कीड कर रहे हैं और लोग घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं बर्फबारी और तूफान में बिजली की तार टुट रही, जिसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले का है. जहा एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तूफान से टूटी बिजली की तार से करंट लगने से नानी और दोहती (नातिन) की जान चली गई है. हादसा जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती पंचायत कुंडना के गांव सलेटी भंडा में हुआ है. गौरतलब है कि सलेटी भंडा की सपना देवी (50) सुबह करीब आठ बजे खेतों में बंदरों को भगाने के लिए गई. उनकी 5 साल की दोहती आरुही भी साथ थी. आरुही चपलाह से नानी के घर आई थी.

शुक्रवार रात चले तेज तूफान के चलते खेतों के रास्ते एक बिजली की तार टूट कर गिरी थी. सपना देवी ने रास्ते से तार को हटाने के लिए जैसे ही उसे उठाया तो दोनों ही करंट की चपेट में आ गईं. मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को दुसहड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

रक्कड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ गुरदेव सिंह ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा टूट कर रास्ते में गिरी तार में करंट था या हटाते वक्त तार अन्य तारों के संपर्क में आई, यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना रक्कड़ से टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल - Himachal Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.