ETV Bharat / state

मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, RRTS वायाडक्ट तैयार, तेज होगा ट्रैक बिछाने का काम - Namo Bharat soon on Brahmapuri

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 8:13 PM IST

Namo Bharat: गाजियाबाद से मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दी नगर तक के सेक्शन का आरआरटीएस वायाडक्ट पूरी तरह तैयार हो गया है. इसी के साथ दिल्ली-मेरठ रोड पर मेवला फ्लाईओवर के पास लगी बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. अब सिविल कार्यों के कार्य पूरे होने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह खोल दी गई है.

मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, RRTS वायाडक्ट तैयार
मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन तक जल्द दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, RRTS वायाडक्ट तैयार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मेरठ मेट्रो का काम काफी तेज से चल रहा है. ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दी नगर तक के सेक्शन का आरआरटीएस वायाडक्ट तैयार हो चुका है. इतना ही नहीं दिल्ली-मेरठ रोड पर मेवला फ्लाईओवर के पास लगी बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. अब सिविल कार्यों के कार्य पूरे होने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह खोल दी गई है.

अब इस सेक्शन में ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. अभी मेरठ साउथ से शताब्दी नगर के साथ शताब्दी नगर से ब्रह्मपुरी के बीच भी ट्रैक का कार्य प्रगति पर है. ब्रह्मपुरी स्टेशन से थोड़ा पहले तक अप और डाउन दोनों तरफ का ट्रैक बिछाया जा चुका है. अब जल्द ओएचई और सिग्नलिंग के कार्य भी किए जाएंगे. अभी कुछ दिन पहले मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दीनगर तक के सेक्शन के बीच तैयार आरआरटीएस वायाडक्ट की लोड टेस्टिंग के लिए वायडक्ट के नीचे बड़ी क्रेनें लगाई गईं थी. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर का कुछ हिस्सा यातायात के लिए डायवर्ट किया गया था.

इस दौरान लोड टेस्टिंग के लिए क्रेनों की मदद से करीब 650 टन के भारी-भरकम कंक्रीट ब्लॉक्स को वायाडक्ट पर चढ़ाया और उतारा गया. वायाडक्ट लोड टेस्ट वायडाक्ट की वजन वहन क्षमता को जांचने के लिए होता है. इसमें ये परखा जाता है कि वायाडक्ट स्पैन, इस पर चलाई जाने वाली ट्रेन का भार वहन करने में सक्षम है. यह प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है.

ब्रह्मपुरी स्टेशन को मेरठ मेट्रो के लिए तैयार किया जा रहा है. ये स्टेशन अपने आकार में आ चुका है और फिलहाल स्टेशन की छत को तैयार किया जा रहा है. तकनीकी कमरे तैयार हो चुके हैं और उनकी फिनिशिंग का काम जारी है. यात्रियों के एंट्री-एग्जिट के लिए मुख्य सड़क के दोनों ओर 2 गेट बनाए जा रहे हैं. इस स्टेशन पर तीन कोच की मेरठ मेट्रो यात्रियों को ट्रेन सेवाएं प्रदान करेंगी.

ये भी पढ़ें : आरआरटीएस कॉरिडोर पर जल्द ही बैंक से लेकर शॉपिंग मॉल तक खुलेंगे

मेरठ मेट्रो से उत्तर प्रदेश में मेरठ के निवासियों के लिए एक सुरक्षित, तीव्र और आधुनिक परिवहन साधन की शुरुआत होगी. मेरठ शहर में 23 किमी के सेक्शन पर चलने वाली मेरठ मेट्रो ट्रेन परियोजना का निर्माण भी एनसीआरटीसी कर रहा है. इसके लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. ये देश में पहली बार है कि नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के ही बुनियादी ढांचे पर चलेंगी.

ये भी पढ़ें : अब रात 10 बजे तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाया गया समय

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मेरठ मेट्रो का काम काफी तेज से चल रहा है. ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दी नगर तक के सेक्शन का आरआरटीएस वायाडक्ट तैयार हो चुका है. इतना ही नहीं दिल्ली-मेरठ रोड पर मेवला फ्लाईओवर के पास लगी बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. अब सिविल कार्यों के कार्य पूरे होने के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क पूरी तरह खोल दी गई है.

अब इस सेक्शन में ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा. अभी मेरठ साउथ से शताब्दी नगर के साथ शताब्दी नगर से ब्रह्मपुरी के बीच भी ट्रैक का कार्य प्रगति पर है. ब्रह्मपुरी स्टेशन से थोड़ा पहले तक अप और डाउन दोनों तरफ का ट्रैक बिछाया जा चुका है. अब जल्द ओएचई और सिग्नलिंग के कार्य भी किए जाएंगे. अभी कुछ दिन पहले मेरठ के ब्रह्मपुरी स्टेशन से शताब्दीनगर तक के सेक्शन के बीच तैयार आरआरटीएस वायाडक्ट की लोड टेस्टिंग के लिए वायडक्ट के नीचे बड़ी क्रेनें लगाई गईं थी. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर का कुछ हिस्सा यातायात के लिए डायवर्ट किया गया था.

इस दौरान लोड टेस्टिंग के लिए क्रेनों की मदद से करीब 650 टन के भारी-भरकम कंक्रीट ब्लॉक्स को वायाडक्ट पर चढ़ाया और उतारा गया. वायाडक्ट लोड टेस्ट वायडाक्ट की वजन वहन क्षमता को जांचने के लिए होता है. इसमें ये परखा जाता है कि वायाडक्ट स्पैन, इस पर चलाई जाने वाली ट्रेन का भार वहन करने में सक्षम है. यह प्रक्रिया अब पूरी कर ली गई है.

ब्रह्मपुरी स्टेशन को मेरठ मेट्रो के लिए तैयार किया जा रहा है. ये स्टेशन अपने आकार में आ चुका है और फिलहाल स्टेशन की छत को तैयार किया जा रहा है. तकनीकी कमरे तैयार हो चुके हैं और उनकी फिनिशिंग का काम जारी है. यात्रियों के एंट्री-एग्जिट के लिए मुख्य सड़क के दोनों ओर 2 गेट बनाए जा रहे हैं. इस स्टेशन पर तीन कोच की मेरठ मेट्रो यात्रियों को ट्रेन सेवाएं प्रदान करेंगी.

ये भी पढ़ें : आरआरटीएस कॉरिडोर पर जल्द ही बैंक से लेकर शॉपिंग मॉल तक खुलेंगे

मेरठ मेट्रो से उत्तर प्रदेश में मेरठ के निवासियों के लिए एक सुरक्षित, तीव्र और आधुनिक परिवहन साधन की शुरुआत होगी. मेरठ शहर में 23 किमी के सेक्शन पर चलने वाली मेरठ मेट्रो ट्रेन परियोजना का निर्माण भी एनसीआरटीसी कर रहा है. इसके लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. ये देश में पहली बार है कि नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस के ही बुनियादी ढांचे पर चलेंगी.

ये भी पढ़ें : अब रात 10 बजे तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बढ़ाया गया समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.