ETV Bharat / state

दुहाई से मोदीनगर रूट पर जल्द नमो भारत रैपिड रेल का संचालन हो सकता है शुरू, इतना लगेगा समय

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 3, 2024, 2:36 PM IST

Namo Bharat Rapid Rail: गाजियाबाद में जल्द ही दुहाई से मोदीनगर तक नमो भारत रैपिड रेल का संचालन शुरू हो सकता है. इसके बाद 34 किलोमीटर की दूरी को महज 24 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जिसे तय करने में वर्तमान में एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगता है.

Namo Bharat Rapid Rail
Namo Bharat Rapid Rail
नमो भारत रैपिड रेल का संचालन जल्द होगा शुरू

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर तय करने में निजी वाहन से तकरीबन एक घंटे का वक्त लगता है. वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से इस दूरी को तय करने में तकरीबन डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग जाता है. अब जल्द ही दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू होने वाला है. इसके बाद साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर सिर्फ 24 मिनट में पूरा हो पाएगा. फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच हो रहा है. 10 मार्च के आसपास नमो भारत रैपिड रेल का संचालन दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच शुरू होने की उम्मीद है. मोदीनगर नॉर्थ क्षेत्र तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी.

वर्तमान में साहिबाबाद से दुहाई के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है. 17 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 12 मिनट का वक्त लगता है. वहीं दुहाई से मोदीनगर साउथ के बीच 17 किलोमीटर का सेक्शन है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो, जबकि दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ वाले सेक्शन पर कुल तीन स्टेशन है. मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच की दूरी भी 17 किलोमीटर है. साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर की दूरी को तय करने में नमो भारत को महज 24 मिनट का वक्त लगेगा.

एनसीआरटीसी ने दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत का संचालन करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की ओर से परीक्षण किया जा रहा है. सीएमआरएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद नमो भारत का इस रूट पर संचालन शुरू होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 20 मानकों पर यह परीक्षण किया जाता है, जिसमें से अधिकतर मानकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चौथे चरण के लिए एल्सटॉम ने उत्पादन किया शुरू,लेटेस्ट सुविधाओं वाले ट्रेन सेट का होगा निर्माण

एनसीआरटीसी सूत्रों के मुताबिक, 10 मार्च से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल रूप से दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत के संचालक को हरी झंडी दिखा सकते हैं. सीएमआरएस से सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद उद्घाटन तिथि की घोषणा होगी. संचालन शुरू होने से पहले एनसीईआरटी द्वारा किराया तय किया जाएगा. हालांकि, एनसीआरटीसी द्वारा मार्च 2024 में मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन करने की बात कही गई थी, लेकिन मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है. वहीं दिल्ली से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत रैपिड रेल का संचालन शुरू करने के लिए जून 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, यात्रा होगी सुगम

नमो भारत रैपिड रेल का संचालन जल्द होगा शुरू

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर तय करने में निजी वाहन से तकरीबन एक घंटे का वक्त लगता है. वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से इस दूरी को तय करने में तकरीबन डेढ़ से दो घंटे का वक्त लग जाता है. अब जल्द ही दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत का संचालन शुरू होने वाला है. इसके बाद साहिबाबाद से मोदीनगर का सफर सिर्फ 24 मिनट में पूरा हो पाएगा. फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल का संचालन साहिबाबाद से दुहाई के बीच हो रहा है. 10 मार्च के आसपास नमो भारत रैपिड रेल का संचालन दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच शुरू होने की उम्मीद है. मोदीनगर नॉर्थ क्षेत्र तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत होगी.

वर्तमान में साहिबाबाद से दुहाई के बीच नमो भारत का संचालन हो रहा है. 17 किलोमीटर की इस दूरी को तय करने में नमो भारत को तकरीबन 12 मिनट का वक्त लगता है. वहीं दुहाई से मोदीनगर साउथ के बीच 17 किलोमीटर का सेक्शन है. इस सेक्शन पर कुल पांच स्टेशन है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधार, दुहाई और दुहाई डिपो, जबकि दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ वाले सेक्शन पर कुल तीन स्टेशन है. मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच की दूरी भी 17 किलोमीटर है. साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर की दूरी को तय करने में नमो भारत को महज 24 मिनट का वक्त लगेगा.

एनसीआरटीसी ने दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत का संचालन करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की ओर से परीक्षण किया जा रहा है. सीएमआरएस से क्लीयरेंस मिलने के बाद नमो भारत का इस रूट पर संचालन शुरू होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 20 मानकों पर यह परीक्षण किया जाता है, जिसमें से अधिकतर मानकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के चौथे चरण के लिए एल्सटॉम ने उत्पादन किया शुरू,लेटेस्ट सुविधाओं वाले ट्रेन सेट का होगा निर्माण

एनसीआरटीसी सूत्रों के मुताबिक, 10 मार्च से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल रूप से दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच नमो भारत के संचालक को हरी झंडी दिखा सकते हैं. सीएमआरएस से सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद उद्घाटन तिथि की घोषणा होगी. संचालन शुरू होने से पहले एनसीईआरटी द्वारा किराया तय किया जाएगा. हालांकि, एनसीआरटीसी द्वारा मार्च 2024 में मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन करने की बात कही गई थी, लेकिन मेरठ साउथ तक नमो भारत का संचालन शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है. वहीं दिल्ली से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत रैपिड रेल का संचालन शुरू करने के लिए जून 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रैपिड रेल के ट्रैक पर दौड़ेगी मेट्रो, यात्रा होगी सुगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.